OTHERS

बक्सर उच्च विद्यालय का गौरवशाली इतिहास, स्थापना दिवस पर होगा भव्य समारोह

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शहर के प्रतिष्ठित बक्सर उच्च विद्यालय (मल्टी पर्पस हाई स्कूल) आगामी 1 सितंबर को अपने गौरवशाली इतिहास का एक और अध्याय जोड़ते हुए 138 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

 

विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस विशेष मौके पर देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे विद्यालय के अनेक पूर्व छात्र, जो आज विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं, अपने पुराने विद्यालय की इस उपलब्धि के साक्षी बनने बक्सर आएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय की 138 वर्षों की इस लंबी यात्रा ने न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बक्सर को पहचान दी है, बल्कि यहाँ से पढ़े छात्र आज समाज के हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। प्राचार्य ने आगे बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी (डीएम) डॉ. विद्यानंद सिंह शामिल होंगे। उनके साथ ही शहर के कई बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी इस गरिमामयी अवसर के सहभागी बनेंगे।

 

स्थापना दिवस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राएं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। रंगारंग गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति से पूरा वातावरण उल्लासमय होगा। साथ ही विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाने की योजना है, जिससे नई पीढ़ी को विद्यालय की ऐतिहासिक धरोहर से परिचित कराया जा सके। गौरतलब है कि 1886 में स्थापित यह विद्यालय बक्सर ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। इसने हजारों छात्रों को शिक्षा देकर उन्हें एक नई दिशा दी और समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।

स्थानीय लोगों और विद्यालय परिवार में इस अवसर को लेकर भारी उत्साह है। सभी की निगाहें 1 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम पर टिकी हैं, जो विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और उसकी उज्ज्वल परंपरा को एक बार फिर जीवंत करेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button