बक्सर भविष्य निर्माण मिशन द्वारा नदांव गांव में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
आयुष्मान भारत योजना आज देश की जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है : डॉ राजेश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर भविष्य निर्माण मिशन के द्वारा स्वास्थ्य मिशन के तहत बक्सर सदर विधानसभा के नदांव गांव में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश मिश्रा के सौजन्य से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शुगर, बीपी सहित चिकित्सा सलाह एवं परामर्श लोगों को निशुल्क दिया गया।








शिविर में पहुंचे डॉक्टर राजेश मिश्रा का ग्रामीणों के द्वारा फूल माला एवं अंग वस्त्र से जोरदार स्वागत किया गया। वही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वस्थ और विकसित भारत बनाने की है। इसके तहत देश प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्ता सत्ता और सुलभ दवाएं इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा लाई गई आयुष्मान भारत योजना आज देश की जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है। केंद्र द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं को जानना और उसका लाभ उठाना जनता के हित में है। इसको लेकर बक्सर भविष्य निर्माण मिशन द्वारा स्वास्थ्य कैंप एवं स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों के बीच दी जा रही है और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।



कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता हीरामन पासवान, समाजसेवी पृथ्वीनाथ सिंह, इंद्रदेव कुम्हार, आरती सिंह, विश्वजीत सिंह, अनुज सिंह, विशाल दुबे, पूर्व सरपंच संजय सिंह, जुगनू सिंह, मनन जी पासवान, राम सुरेश चौहान, दिवेश चौहान, राजा लाल, लाल यादव, अशोक शाह, अशोक सिंह कुशवाहा, विजय शर्मा, अवधेश कमकर, रामजी कुशवाहा, डॉक्टर सोनू, राजेश पासवान आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

