बक्सर पूर्व सैनिक संघ की नई कार्यकारिणी गठित, कैप्टन विजेन्द्र राय बने अध्यक्ष
अंतरराष्ट्रीय तैराक कैप्टन राय को कमान, पूर्व सैनिकों के हक-अधिकार की लड़ाई और मजबूत करने का संकल्प


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ, बक्सर जिला इकाई की मासिक बैठक शहर के जासो रोड स्थित संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत उसे भंग कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी में कैप्टन विजेन्द्र राय को अध्यक्ष चुना गया। कैप्टन राय एक अंतरराष्ट्रीय तैराक रह चुके हैं और अब तक 300 से अधिक पदक अपने नाम कर चुके हैं। वहीं सूबेदार मेजर रामराज सिंह को सभापति तथा सूबेदार मेजर एस.के. ठाकुर को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी में सूबेदार मेजर बी.एम. पाठक एवं सूबेदार मेजर दयाशंकर यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। नायब सूबेदार शिवमंगल सिंह को कोषाध्यक्ष, सूबेदार मेजर डी.एन. सिंह को पेंशन निर्देशक, सूबेदार मेजर हरेंद्र सिंह को लाईजन अधिकारी तथा नायब सूबेदार आर.एन. मिश्रा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। सूबेदार सुमेर ठाकुर एवं नायब सूबेदार जे.एन. सिंह को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा सूबेदार मेजर केशो सिंह यादव, सूबेदार एस.के. सिंह, नायब सूबेदार अवधेश राय, सूबेदार बरमेश्वर चौहान, हवलदार सुरेन्द्र सिंह, हवलदार बी.बी. ओक्षा, हवलदार रमेश सिंह एवं हवलदार उपेन्द्र राय को संघ का मार्गदर्शक बनाया गया है। बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संघ को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की शपथ ली। साथ ही पूर्व सैनिकों के हक और अधिकारों की लड़ाई को एकजुट होकर और प्रभावी ढंग से लड़ने का संकल्प दोहराया गया।





