बक्सर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव सम्पन्न, राकेश राय बने अध्यक्ष
पूर्व में कराया गया चुनाव को निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने ठहराया गलत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिला क्रिकेट संघ (BDCA) की एजीएम एवं चुनावी बैठक रविवार को शहर के सुमेश्वर स्थान बगीचा मैरिज लॉन में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने की। सर्वसम्मति से पूर्व निर्धारित चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया।









वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्वाचन पदाधिकारी कृपा शंकर की देखरेख में हुए चुनाव में विभिन्न पदों के लिए निर्विरोध चयन हुआ। इसमें राकेश राय को अध्यक्ष, नंदकुमार तिवारी को उपाध्यक्ष, राजकुमार राय को सचिव, योगेश राय को संयुक्त सचिव और विजय कुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष बीडीसीए सुरेश कुमार अग्रवाल, सुमित मानसिहंका, चेयरमैन प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी, जयप्रकाश राय, निसार अहमद, अभिषेक कुमार, अंजनी केसरी, राकेश कुमार, दीपक जायसवाल, चंद्र किशोर प्रसाद, नागेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।






इस मौके पर सुरेश अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में जो चुनाव हुआ था वह गलत तरीके से कराया गया था। उन्होंने दावा किया कि अक्टूबर तक वही अध्यक्ष बने रहेंगे। साथ ही बताया कि उस चुनावी टीम में दो सदस्य दूसरे जिले से जुड़े थे, जबकि जिला क्रिकेट संघ में केवल स्थानीय जिला के सदस्य ही पात्र होते हैं।
वीडियो देखें :

