OTHERS

बक्सर धाम के नाम से जाना जाए बक्सर रेलवे स्टेशन : डॉक्टर सत्येंद्र ओझा  

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सर्वदलीय एवं सर्वसमाज के लोगों की एक बैठक शहर के बाबा नगर स्थित कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र कुमार ओझा के निजी आवास पर संपन्न हुई। जिसमें बक्सर जिला के नाम बदलने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा समाज के नेता डॉक्टर पारस मणि एवं कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से किया।  मंच संचालन निहाल खान एवं रमेश कुमार राम ने संयुक्त रूप से किया।

 

 

बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ओझा एवं बक्सर नगर परिषद के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार ने कहा कि नाम बदलने की परंपरा अत्यंत ही निंदनीय तब हो जाती है जब विकास की जगह नाम को अहमियत दी जाती है  और नाम बदलकर अपने नाम को चमकाने की साजिश रची जाती है बक्सर एक ऐतिहासिक पौराणिक एवं धार्मिक स्थल है जो वैश्विक स्तर पर मानचित्र स्थापित है। डॉ ओझा ने कहा कि बक्सर बाघों का शहर है यहां हजारों ऋषि मुनियों का इतिहास दर्ज है। इन ऋषि मुनियों ने अपने तपस्या एवं त्याग से बक्सर को पौराणिक एवं धार्मिक महत्वाकांक्षा प्रदान की है जिसका जीता जागता उदाहरण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज एवं उनके शिष्य महान संत  जियर स्वामी जी महाराज इस धरती से संपूर्ण भारतवर्ष में यज्ञ एवं शांति हेतु हजारों यज्ञ अनुष्ठान एवं सनातनी परंपरा का प्रचार प्रसार करते जा रहे हैं एवं लोगों के मिलने जुलने एवं उनके सामाजिक गतिविधियों को प्रगतिशीलता प्रदान करते जा रहे हैं।

 

 

इस दौर में मात्र किसी एक ऋषि मुनि का नाम लेकर बक्सर का नाम रखना अनुचित होगा जबकि यह ऋषियों का धाम है तो बक्सर धाम के नाम से इसे क्यों न जाना जाए बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की बक्सर को किसी अन्य नाम की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसी नाम के आगे धाम लगाकर इसकी पवित्रता को स्थापित किया जाए और पौराणिक महत्व की विरासत को संभाल कर रखा जाना बक्सर  के लिए सौभाग्य का विषय होगा। कार्यक्रम अंत में धन्यवाद ज्ञापन रमेश यादव ने किया मौके पर उपस्थित लोगों में रमाशंकर तिवारी, अजय ओझा, आशीष तिवारी,  नित्यानंद पांडे, निहाल खान, हसन खान, रमेश राम, दिनेश कुमार, रमेश यादव, राजेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button