OTHERS

बक्सर में व्यापारिक समस्याओं पर चैंबर ऑफ कॉमर्स की हुई विशेष बैठक, संगठित होने का दिया गया संदेश

बैठक में बक्सर और बिहार के व्यवसायियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसे सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में एक विशेष संयुक्त बैठक का आयोजन पी रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट के सभागार में किया गया। इस बैठक में बक्सर चेंबर ऑफ कॉमर्स और बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य बक्सर और बिहार के व्यापारिक गतिविधियों में आ रही समस्याओं पर चर्चा करना और उनके समाधान के लिए साझा प्रयास करना था।

 

बैठक का शुभारम्भ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी, पूर्व अध्यक्ष पी. के. अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष शंकर, प्रदीप चौरसिया, पशुपति पांडे, महामंत्री, अध्यक्ष संगठन उपसमिति अजय कुमार गुप्ता, बक्सर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, सचिव दौलत चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। बैठक में मुख्य रूप से व्यापारियों की समस्याओं जैसे जीएसटी से संबंधित अड़चनों, स्थानीय प्रशासन की उदासीनता, बाजार में गिरती खरीद क्षमता, छोटे व्यापारियों की प्रतिस्पर्धा से जुड़ी दिक्कतें आदि पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचना बेहद जरूरी है। इस दिशा में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सक्रिय भूमिका निभाएगा। संगठन की ताकत पर बल देते हुए वक्ताओं ने कहा, “जब तक व्यापारी संगठित नहीं होंगे, उनकी आवाज़ सरकार और प्रशासन तक नहीं पहुंचेगी। संगठित होने से ही हम प्रभावी दबाव बना सकते हैं और अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं।”

 

बैठक में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पी. के. अग्रवाल ने जानकारी दी कि चैंबर ऑफ़ कामर्स की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इस वर्ष को “शताब्दी वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य भर में व्यापारियों को जोड़ने और उन्हें जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने अपने संबोधन में कहा, “बक्सर और बिहार के व्यापारियों की समस्याओं को हल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करूंगा कि इन मुद्दों को सही मंच पर उठाया जाए और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।”

बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स बक्सर के सदस्यों नंद कुमार जायसवाल, दीपक अग्रवाल, गोपाल जी केसरी, बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह, पंकज मानसिंहका, मोहन जी केसरी, अशोक कुमार वर्मा, विनय कुमार वर्मा, फंसी आलम फरीदी, ब्रजकिशोर सिंह, मंजेश केसरी सहित लगभग 40 सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संजय कुमार मिश्रा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button