OTHERS

एमवी कॉलेज के चारदीवारी निर्माण में अभाविप ने लगाया अनियमितता का आरोप 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में चल रहे चाहरदिवारी निर्माण कार्य में अनियमितता की जा रही। पुराने दीवार को दो फिट पर ही  तोड़ कर पिलर दिया जा रहा है जिससे महाविद्यालय की चारदीवारी कमजोर हो जा रही है। जिसपर महाविद्यालय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है । इस प्रकरण पर अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन एकदम लापरवाह बना हुआ है निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। आखिर किस  कारण महाविद्यालय प्रशासन आंख पर पट्टी बांधकर बैठा हुआ है यह समझ से परे है विद्यार्थी परिषद इस मामले को राजभवन तक लेकर जाएगी ताकि समस्या का समाधान हो और भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके।

 

वहीं नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन की यह लापरवाही महाविद्यालय में पढ़ने वाले दस हजार  छात्रो के जान खतरे में है क्योंकि महाविद्यालय की महाविद्यालय की चारदीवारी का निर्माण सही ढंग से नहीं हुआ तो महाविद्यालय में पढ़ने वाले  छात्रो के ऊपर गिर सकती है जिसका परिणाम बहुत भयावह हो सकता है महाविद्यालय प्रशासन की यह लापरवाही के कारण भविष्य में छात्रों की जान जाने का डर सता रहा है । वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विराज सिंह ने कहा कि एक लंबे समय के बाद महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय को स्थायी प्राचार्य मिले है किंतु उनके आने के बाद भी महाविद्यालय में व्याप्त समस्याएं और अराजकता वैसे ही बनी हुई है जैसे की पूर्व में व्याप्त थी।

 

इस प्रकरण में महाविद्यालय प्राचार्य का उदासीन होना सरासर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। विद्यार्थी परिषद इस मामले को विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर राजभवन तक उठाएगी। विरोध में जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राहुल कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदित्य गुप्ता, संजित यादव, प्रकाश पाठक, दुर्गेश पाण्डेय, निर्भय ओझा, दिव्यांशु मिश्रा, अभिषेक मिश्र, राहुल केशरी सहित कई छात्र उपस्थित हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button