OTHERS

15 दिसंबर को बक्सर आ रही है तनुश्री दत्ता 

जिले के युवाओं, युवतियों व समाजसेवियों को बक्सर आइकॉन अवार्ड प्रदान करेंगी तनुश्री दत्ता 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के प्रतिभावान युवाओं एवं युवतियों को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय व साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा आइकॉन अवार्ड देने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मशहूर अदाकारा बॉलीवुड अभिनेत्री तनु श्री दत्ता आप सभी के हौसला को बढ़ा गौरवान्वित करेंगी। इस अवार्ड को प्राप्त करने के लिए संस्थान के मो. 8651749810 पर साल कर अपना विवरण दे सकतें है।

 

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बताया की फाउंडेशन के आह्वान पर उक्त ऐतिहासिक कार्य मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर द्वारा 15 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। बक्सर आइकॉन अवार्ड प्रदान करने के लिए आ रही हैं मशहूर अदाकारा बॉलीवुड अभिनेत्री तनु श्री दत्ता जो बक्सर के महान लोगों को हौसला देंगी कि आगे भी वो बक्सर को गौरवान्वित करते रहें। इसलिए बक्सर वासियों अपने बीच के सभी महारथियों को नॉमिनेट करें, कॉल करें 8651749810 और नाम बताए ताकि हम उन्हें सम्मान दिला सकें।

 

डॉ दिलशाद ने कहा की एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर जिसने आपके बक्सर के बेटा को कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा है। यह एक रजिस्टर्ड अवार्ड टाइटल है जिसे आप सालो इतिहास के पन्नों में दर्ज कर खुद गौरवान्वित होंगे। आइए हम सब मिलकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button