“ब्लड” संस्थान द्वारा डॉक्टर्स डे पर डाक्टरों को किया गया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को ब्लड संस्थान द्वारा डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर सभी डॉक्टर्स को सम्मानित करते हुए हार्दिक शुभकामनाये दी गई l सुमित मानसिंहका ने बतया की डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को मनाया जाता है, जो कि प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र रॉय की जयंती पर मनाया जाता है। डॉ. रॉय का जन्म 1 जुलाई, 1882 को हुआ था और उन्होंने अपना जीवन चिकित्सा पेशे को समर्पित कर दिया, तथा स्वास्थ्य सेवा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।








डॉ. रॉय भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) और भारतीय चिकित्सा परिषद की स्थापना में एक प्रमुख व्यक्ति थे। उन्हें 1964 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में, भारत सरकार ने 1991 में 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में घोषित किया। रवि शंकर शर्मा ने बताया की ये दिन उन डॉक्टरों को समर्पित होता है जो हमारी सेहत का ध्यान रखते हैं। ये हमें नया जीवनदान देते हैं। साथ ही हमें बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। हल्का सा भी हम अगर बीमार पड़ते हैं तो तुरंत ही डॉक्टर के पास भागते हैं। यही कारण है की डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है।
लेकीन, आपको बता दें की हर बीमारी के लिए एक एक्सपर्ट होता है। जैसे की साधारण बुखार या खांसी होने पर फ़िशिशियन से मिलना चाहिये । तो वहीं हड्डी से जुड़ी बीमारी के लिए ऑर्थोपेडिक सर्जन और दिमाग के लिए न्यूरोलॉजस्ट से मिलने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आंखों की तकलीफ होने पर आई सर्जन के पास जाना चाहिए। कई बार सही डॉक्टर से समय पर इलाज न मिलने की वजह से भी बीमारी और बढ़ जाती है। इस दिन का उद्देश्य समाज के प्रति डॉक्टरों के योगदान को सम्मान देना और स्वीकार करना है। जिसमे ब्लड बक्सर के द्वारा माँ मुंडेश्वरी के डॉ पी के पांडेय, डॉ अंजन पाण्डेय, डॉ प्रशांत चतुर्वेदी तथा डॉ अमृत राज को सम्मानित किया गया जिसमे प्रविव रंजन, नसीम नायक, प्रियेश आदि मौजूद रहे l

