“ब्लड” द्वारा स्मृति शेष तारकनाथ गुप्ता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर सह जागरूकता अभियान का आयोजन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग “ब्लड” बक्सर द्वारा 24 नवंबर को स्मृति शेष तारकनाथ गुप्ता की पुण्यतिथि पर महादान शिविर और रक्तदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग द्वारा किया गया। जिसमें रेड क्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, रितेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि श्वेता पाठक, ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका उपस्थित रहेl
रक्तदान शिविर में कुल 05 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। “ब्लड” बक्सर के सुमित मानसिंहका ने बताया की रक्तदान के कुछ प्रमुख फायदे है, जैसे : नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग का खतरा कम होता है, कैंसर का खतरा कम होता है, शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है आदि l रक्तदान के प्रक्रिया मे रक्तदान से पहले और बाद में कुछ जांचें होती हैं, जो की बिलकुल निःशुल्क तथा आवश्यक है, जिनमें रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, और हीमोग्लोबिन की जांच शामिल हैं, साथ ही रक्त में संक्रमणों जैसे एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, और सिफिलिस की जांच भी की जाती है l उपरोक्त जाँच एक व्यक्ति के स्वास्थ को दर्शाती है जिसे यदि साल में 1 या 2 बार भी कोई रक्तदान करता है तो उसकी स्वास्थ की स्तिथि सामने आजाती है l चुकी स्वास्थ के क्रम ने खून जाँच प्राथिमक जाँच होती है l अतः हमलोग निवेदन करते है की युवा बढ़ चढ़ कर रक्तदान जीवनदान करे ताकि रक्तदाता की भी स्वास्थ की जाँच हो जाए l
वही “ब्लड” के प्रियेश ने बताया की एक रक्तदान से किसी की जान बच सकती है और चिकित्सा उपचार में सहायता मिल सकती है। यह जरूरतमंद लोगों को जीवन रेखा प्रदान करता है l ब्लड का यह इस माह मे तीसरा कैंप है। अगला कैंप 20 दिसंबर शनिवार को होना निश्चित हुआ है। इच्छुक युवा युवती हमे कॉल कर के रजिस्ट्रेशन करा सकती है हमारा नंबर है 8804433322 , हमारे ऑनलाइन लिंक के माध्यम से l प्रियेश ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन एवं आभार देते हुए बोले की हमलोग द्वारा प्रत्येक माह में रक्तदान शिविर कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है तथा “शुभारंभ – नई सोच , नई परंपरा ” में हमलोग सभी शुभ अवसर में नया खून ,नई सोच के साथ हम लोग रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने की प्रयत्न कर रहे है । जिससे खून की जो कमी है ब्लड बैंक में पूरा किया जा सके। आज के रक्तदान शिविर में सुजीत गुप्ता का विशेष सहयोग रहा ब्लड बक्सर द्वारा सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया । इस शिविर को सफल बनाने में ब्लड बक्सर के राजा बाबू, भरत जी, नसीम नायक तथा ब्लड बैंक के राजन कुमार, चन्दन कुमार, अनुराग कुमार आदि का योगदान रहा ।





