OTHERS

“ब्लड” बक्सर द्वारा आरा में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर 

स्मृति शेष सेठ गोपीराम परशुराम पुरिया के पुण्य स्मृति दिवस पर पुरिया फूड कंस प्रा० ली०, हनुमान टोला धरहरा में आयोजित हुआ शिविर 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग ब्लड बक्सर द्वारा रविवार को स्मृति शेष सेठ गोपीराम परशुराम पुरिया के पुण्य स्मृति पर भारत सरकार के “नेशनल वॉलेंटरी ब्लड डोनेशन डे” के तहत आयोजित “नेशन वाइड मेगा वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ड्राइव” को बल देते हुवे महादान शिविर और रक्तदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन पुरिया फूड कंस प्रा० ली०, हनुमान टोला धरहरा, आरा ( भोजपुर) मे किया गया। जिसका उद्घाटन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ( सिविल सर्जन, आरा), अनूप कुमार  (पीएनबी , चीफ मैनेजर, आरा), कृष्ण कुमार पुरिया द्वारा किया गया l जिसमे डॉ रवि रंजन ( डीपीएम ) डॉ अरुण कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) डॉ अमन राज ( मेडिकल ऑफिसर ), सुमित मानसिंहका, हर्ष पुरिया, रवि रंजन पाण्डेय, प्रियेश और मंगलम उपस्थित रहे l

 

सेठ गोपीराम परशुराम पुरिया के पुण्य स्मृति दिवस रक्तदान शिविर में कुल 13  रक्तवीरो ने रक्तदान किया। जिसमे प्रतीक जैन, प्रियेश, मुकेश कुमार, सोना धारी सिंह, सुनील कुमार, प्रेम जी कुमार, मनीष पांडे, आदर्श सिंह, अमर ज्योति, तनवीर अहमद, नीतीश कुमार, उपेंद्र, सागर बदलानी शमिल रहे। ब्लड  बक्सर के सुमित मानसिंहका ने बताया की रक्तदान प्रक्रिया में कुछ जाँच होती है जो एक व्यक्ति के स्वास्थ को दर्शाती है जिसे यदि साल में 1 या 2 बार भी कोई रक्तदान करता है तो उसकी स्वास्थ की स्तिथि सामने आजाती है l चुकी स्वास्थ के क्रम ने खून जाँच प्राथिमक जाँच होती है l अतः हमलोग निवेदन करते है की युवा बढ़ चढ़ कर रक्तदान जीवनदान करे ताकि रक्तदाता की भी स्वास्थ की जाँच हो जाए l

 

वही ब्लड  के रवि रंजन पाण्डेय ने बतया की ब्लड का यह इस माह मे दूसरा कैंप है, आरा में भी दूसरी बार और अब हमलोग पूरे प्रयास में है कि आरा में भी नियमित कैंप करे।  इक्षुक युवा युवती हमे कॉल कर के रजिस्ट्रेशन करा सकती है हमारा नंबर है 8804433322 , हमारे ऑनलाइन लिंक  https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeeRaN5oJuCMgXpDvYrUnbu0d_HdCqDJej0vHV56mGkYwHjng/viewform?usp=dialog के माध्यम से या इ रक्तकोस पोर्टल से भी स्वयं कर सकते है l

ब्लड बक्सर के संचालक प्रियेश ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन एवं आभार देते हुवे बोले की हमलोग द्वारा  “शुभारंभ – नई सोच , नई परंपरा ” में हमलोग सभी शुभ अवसर में नया खून ,नई सोच के साथ हमलोग रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने की प्रयत्न कर रहे है । जिससे खून की जो कमी है ब्लड बैंक में पूरा किया जा सके। आज के रक्तदान शिविर में पंजाब नेशनल बैंक का विशेष सहयोग रहा  एवं पुरिया फूडकंस प्रा लि के सौजन्य से मोमेंटो, ब्लड बक्सर  द्वारा सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया । इस शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक के  संजय कुमार,अनिल कुमार ,आदित्य कुमार, नमिता भारती का विशेष योगदान रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button