भाजपा नेता प्रदीप राय द्वारा अवैध कब्जा व जाली दस्तावेजों से जबरन भूमि कब्जा के विरूद्ध पूर्व विधायक ने लगाया जन अदालत
प्रशासन से भूमाफियाओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग, अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन - डॉ० अजीत कुशवाहा

न्यूज़ विज़न। बक्सर
डुमराँव से पूर्व विधायक एवं भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य डॉ० अजीत कुमार सिंह ने दर्जनों पीड़ितों के साथ, जिनका आरोप एवं साक्ष्य है कि भाजपा नेता एवं व्यवसायी प्रदीप कुमार राय द्वारा अवैध रूप से जमीन कब्जा किया है, बक्सर के ज्योति चौक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की । प्रेस कॉन्फ्रेंस में बक्सर के पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, समाज सेवी रामजी सिंह, चौसा किसान आंदोलन के नेता राम प्रवेश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और पीड़ित लोगों को अपना समर्थन दिया । सुदामा जी उपाध्याय, विक्की कुमार गुप्ता जी कागजात दिखाते हुए कहा कि बक्सर प्रशासन से मिलकर प्रदीप राय ने बक्सर नया बस स्टैंड बाइपास रोड (पेट्रोल पंप के पीछे) स्थित होटल वैष्णवी में हमारे जमीन को जबरन मिला लिया गया है । सुदामा उपाध्याय अपनी पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्जा और जाली दस्तावेज़ों के आधार पर भाजपा नेता प्रदीप राय द्वारा जबरन निर्माण कार्य पर रोक लगाने एवं न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई करने तथा जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है, परंतु कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है ।
सुदामा उपाध्याय के संबंध में सिविल कोर्ट, बक्सर में मामला दर्ज कराया गया, जिसमें प्रदीप राय पर भारतीय दंड संहिता की धारा 467 व 471 के तहत संज्ञान लिया गया है, जिसके साक्ष्य उपस्थित लोगों में वितरित भी किये गए । इसके बावजूद अवैध कब्जा व निर्माण जारी है । केस दर्ज होने या परिवाद दायर करने के बाद से पीड़ित परिवार को लगातार जान-माल की धमकियाँ मिलने का भी आरोप उपस्थित पीड़ितों ने लगाया । जिससे पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जा व निर्माण को तत्काल रोका जाए, दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए ।
सिर्फ रैयती जमीन ही नही बल्कि प्रशासन से मिलीभगत कर के सरकारी भूमि को भी निजी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर हड़प लेने का मामला आया है, जिसमें जासो के लगभग साढ़े चार एकड़ की सरकारी भूमि शामिल है। बक्सर के सोहनिपट्टी निवासी राजनकान्त उपाध्याय का भी है जिनका लालगंज मौजा के खाता संख्या 137/115 प्लॉट संख्या 653/485, रकबा 17 कट्ठा भूमि जो उनकी पुश्तैनी संपत्ति है को भी जबरन प्रदीप कुमार राय पिता कालिका राय द्वारा ओपन बिरला माइंड स्कूल में जबरन कब्जा कर मिला लिया गया है । जमीन की मापी भी नहीं होने देते हैं ।
इस संबंध में इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला न केवल भूमि माफियाओं के बढ़ते दुस्साहस को दर्शाता है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करता है। जिला के संबंधित उच्च अधिकारियों से पीड़ितों ने बार-बार न्याय की गुहार लगायी है, परंतु सभी अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया है । इससे साबित होता है कि भूमाफियाओं का भय सिर्फ आम गरीब लोगों में ही नहीं बल्कि प्रशासनिक महकमों में भी व्याप्त है । बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, माननीय गृह मंत्री एवं माननीय भूमि एवं राजस्व मंत्री के तमाम दावे खोखले साबित हो रहें हैं । भूमाफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है । हमारी माँग है कि भूमाफियाओं पर अविलंब कार्रवाई किया जाए तथा पीड़ितों के जान-माल की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाय ।
प्रेसवार्ता सह जन अदालत में पीड़ित विक्की गुप्ता, रामरण विजय पाल उर्फ़ बबन पाल के अलावा एक आर्मी मैन का प्रदीप राय के साथ जमीन विवाद है जो कि इस प्रेस कांफ्रेंस में नहीं पहुंच सके लेकिन वे विडिओ कॉल पर अपनी बात रखे।
वीडियो देखें :





