स्व. टी सी ओझा की 25वीं पुण्यतिथि शेरपुर में मनायी गयी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को प्रोफेसर स्व. टी सी ओझा की 25वीं पुण्यतिथि सादे समारोह में उनके गॉव सदर प्रखंड के चुरामनपुर पंचायत अंतर्गत शेरपुर में मनायी गयी। इस दौरान एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अरुण ओझा ने किया।












उनके तैलचित्र पुष्प अर्पित करते हुए बुद्धिजीवीयो ने उनके दिए समाज में योगदान को याद करते हुए कहा कि वह समाज के लोगों को पढ़ने लिखने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। एम वी कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में उन्होंने सराहनीय कार्य किया लड़कों के लिए स्नातकोत्तर की पढ़ाई आरंभ कराया साथ ही साथ गरीबों वंचितों के लिए हमेशा मदद को तैयार रहते थे। उपस्थित लोगों में प्रमुख थे। डा प्रमोद कुमार ओझा, मनोज कुमार ओझा, डॉ मनोज पांडे, सरोज ओझा, बिनोद पांडे, रितेश कुमार, डॉ प्रभाकर, नीतीश कुमार, ई विनीत कुमार, आमोद कुमार, बबन पांडे, जनार्दन पांडे समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।

