OTHERS

भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीना कुशवाहा ने दहीवर की घटना में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दिलाया हर संभव सहयोग का भरोसा  

दहीवर गांव में जहरीला भोजन खाने से पिता-पुत्र की मौत, पांच अन्य की हालत नाजुक

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत दहीवर गांव में सोमवार की देर रात जहरीला भोजन खाने से दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस घटना में 48 वर्षीय कृष्णा कुशवाहा एवं उनके पांच वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य पांच सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। बीमारों का इलाज बक्सर सदर अस्पताल एवं बीके ग्लोबल अस्पताल में चल रहा है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीना कुशवाहा मंगलवार को सबसे पहले दहीवर गांव पहुंचीं और पीड़ित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य बनाए रखने की सलाह दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद वह बक्सर सदर अस्पताल पहुंचीं, जहां इलाजरत तीन पीड़ितों से मुलाकात की। साथ ही गंभीर हालत में बीके ग्लोबल अस्पताल में भर्ती दो मरीजों से भी मुलाकात कर उनके बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया।

 

मीना कुशवाहा ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में कृष्णा कुशवाहा एवं उनके पुत्र की मौत अत्यंत हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को इस आपदा से उबरने के लिए समाज और प्रशासन दोनों को संवेदनशील होना चाहिए। फिलहाल जिन मरीजों का इलाज जारी है उसमें प्रेमा देवी (65 वर्ष), पति स्व. रामाशंकर सिंह, सुप्रिया कुमारी (10 वर्ष), पिता कृष्णा कुशवाहा, अमृता कुमारी (9 वर्ष), पिता कृष्णा कुशवाहा, पूजा कुमारी (34 वर्ष), पति कृष्णा कुशवाहा, दीपा कुमारी (7 वर्ष), पिता चन्दन कुमार शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार दो की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि पूरे परिवार ने सोमवार रात एक साथ भोजन किया था, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कृष्णा कुशवाहा और उनके पुत्र को बचाया नहीं जा सका। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। वहीं प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की जा रही है कि आखिर भोजन में जहर कैसे मिला।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button