भाजपा बक्सर ने किया तीनों सेल के पदाधिकारियों का मनोनयन
विवेक सिंह बने तीनों सेल के जिला प्रभारी, कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बक्सर जिला इकाई ने बुधवार को संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से सोशल मीडिया, आईटी सेल और नमो ऐप सेल के पदाधिकारियों का मनोनयन किया। इस दौरान विवेक सिंह को तीनों सेल का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। उनके मनोनयन की घोषणा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की।









भाजपा जिला इकाई के इस फैसले से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। विवेक सिंह पहले भी छात्र राजनीति के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में सक्रिय रहते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, विभाग संयोजक और जिला संयोजक जैसे अहम दायित्व निभा चुके हैं। विवेक सिंह जिला प्रभारी (नमो ऐप, सोशल मीडिया और आईटी सेल), हेमंत कुमार सोशल मीडिया जिला संयोजक, विकेश पाण्डेय आईटी सेल जिला संयोजक, भास्कर सिंह नमो ऐप जिला संयोजक की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।






मनोनयन के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विवेक सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। नमो ऐप, सोशल मीडिया और आईटी सेल का जिला प्रभारी नियुक्त होना मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। संगठन की नीतियों और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सेवा ही संगठन’ संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए मैं सदैव समर्पित रहूँगा। जिला नेतृत्व, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और अपने साथियों के सहयोग से संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का पूरा प्रयास करूंगा।
बधाई देने वालों की लंबी कतार
विवेक सिंह के मनोनयन की घोषणा के बाद जिले भर से बधाइयों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में त्रिभुवन पाण्डेय, नमो नारायण मिश्र, गजेंद्र विद्यार्थी, समीर प्रताप सिंह, शुभम राय, कुश पाण्डेय, रविरंजन पासवान, अमित केशरी, प्रेम नारायण राय, उदय नारायण राय, जयशंकर राय, राजीव भगत, उमाशंकर पाण्डेय, विशाल ठाकुर, संतोष गुप्ता, रमेश गुप्ता, प्रशांत राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि विवेक सिंह के नेतृत्व में संगठन की डिजिटल और तकनीकी मजबूती में नई ऊर्जा आएगी।

