OTHERS
शहर के सभी वार्डों में बिजली के खम्भों पर लगेगा तिरंगा लाईट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को नगर परिषद कार्यालय बक्सर के सभागार में सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति कमरून निशा ने किया। वही बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता मौजूद रहे। शहर के विकास की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अनुपूरक बजट 2024-25 पर भी चर्चा की गई।








बैठक में सभी 42 वार्डों में विद्युत पोल पर एलइडी तिरंगा लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। नगर के बड़े नालों और मुख्य पथों, जहां जल जमाव और रोड खराब है, उसको चिन्हित कर अतिरिक्त मद् के आवंटन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजने तथा उसका निविदा करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, अंजू सिंह, मनोज कुमार, राजू राय, दिलीप कुमार मौजूद रहे।




