OTHERS
डॉक्टर के के मंडल महिला महाविद्यालय में नूतन छात्रा अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन
छात्राएं अनुशासित होकर पठन-पाठन का माहौल बनाएं एवं जिला ही नहीं विश्वविद्यालय स्तर पर बिहार में अपना परीक्षा फल प्राप्त करें : प्रोफेसर हृदय नारायण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के नया बाजार स्थित डॉक्टर के के मंडल महिला महाविद्यालय में सोमवार को नूतन छात्रा अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रचार्या मीना सिंह ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सदर के पूर्व विधायक सह महाविद्यालय के संस्थापक सह सचिव प्रोफेसर हृदय नारायण तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ चंद्रेश्वर नारायण सिंह उपस्थित रहे। समारोह का विधिवत संचालन प्रोफेसर रामाधार सिंह एवं आई एससी की छात्रा आफरीन ने किया।

नूतन अभिनंदन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्रचार्या मीना सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिसके बाद सीनियर वर्ग की छात्रा अंजलि कुमारी साक्षी कुमारी, साक्षी सिंह, पुतुल कुमारी, ख़ुशी कुमारी द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीनियर बैच के छात्राओं ने इंटर व बीए तथा बीएससी नए नामंकित छात्राओं को फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया, तथा जूनियर बैच की छात्राओं ने सीनियर वर्ग की छात्राओं को अभिनंदन किया। जिसके पश्चात द्रष्टा मनोज मेहरोत्रा द्वारा स्वागत डांस प्रस्तुत किया गया। रौनक परवीन ने संगीत प्रस्तुत किया। रिया कुमारी ने स्वागत डांस, आफरीन के निर्देशन में दहेज़ की जंजीर एकांकी, रूचि व द्रष्टा मनोज मेहरोत्रा द्वारा लौंग इलायची नृत्य, सोनी कुमारी द्वारा राधेश्याम नृत्य के अलावा अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रोफेसर हृदय नारायण सिंह ने समारोह में उपस्थित अभिभावकों एवं छात्राओं को विशेष रूप से आग्रह किया कि महाविद्यालय के पठन-पाठन का वातावरण बनाते हुए सरकार एवं विश्वविद्यालय के मानक 75% उपस्थिति सुनिश्चित करें। ताकि उनके भविष्य के साथ कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो सके। अभिभावकों से आग्रह किया कि बेटियों को महाविद्यालय की बस एवं अपनी सुविधा के अनुसार महाविद्यालय भेजने का कष्ट करें। उन्होंने यह भी कहा कि छात्राएं अनुशासित होकर पठन-पाठन का माहौल बनाएं एवं जिला ही नहीं विश्वविद्यालय स्तर पर बिहार में अपना परीक्षा फल प्राप्त करें। नूतन अभिनंदन समारोह में प्रोफेसर परमहंस सिंह, प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, धीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अल्पना वर्मा, लक्ष्मण सिंह, भुनेश्वर यादव, प्रोफ़ेसर अनिल कुमार, रामवती, मनोरमा, काजल, सुमेश्वर, गुरुदयाल सिंह, रमाकांत, श्रीनिवास सिंह, देवमूर्ति, रामजी सिंह, प्रमोद कुमार, रामनाथ सिंह, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।

