समाजसेवी राजेश यादव को मातृ शोक, 79 वर्षीय धनमुखा देवी का हुआ निधन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के समाजसेवी सह पूर्व नगर पार्षद व राजद नेता राजेश यादव की माता जी 79 वर्षीय धनमुखा देवी का इलाज के दौरान पटना एम्स में रविवार की रात लगभग 9 बजे निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार सोमवार को बक्सर शमशान घाट पर किया गया।











राजेश यादव यादव ने कहा की आज हम जो कुछ भी है अपनी पूजनीय माता धनमुखा देवी व पिता स्व. हरिनारायण यादव के आशीर्वाद से है। आज उनका जाना हमारे लिए काफी दुखद है लईकिन क्या करें ईश्वर हमको इतने दिनों का साथ ही बना कर भेजे थे। वही उन्होंने कहा की स्वास्थ्य थी अचानक शनिवार को तबियत ख़राब हुआ बक्सर में इलाज के पश्चात् तुरंत पटना एम्स ले गए जहां उनका निधन हो गया।
सोहनी पट्टी स्थित आवास से निकली शव यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग जो की घर से चलकर शमशान घाट तक पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित किये। इस दौरान सदर विधायक प्रतिनिधि पप्पू पांडे, राजद के वरिष्ठ नेता सतेंद्र यादव, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष संतोष यादव, सतेंद्र मुखिया, छोटू मिश्रा मुखिया, अजीत मुखिया, नवानगर प्रमुख अंकित यादव, धर्मेंद्र सिंह, राकेश महतो, नगर पार्षद इंद्रप्रताप सिंह, नगर पार्षद हिटलर कुशवाहा, नगर पार्षद राहुल यादव, नगर पर्षद दिलीप कुमार, गुडु कुमार, वार्ड पार्षद पप्पू प्रसाद गोड, पूर्व पार्षद रमेश कुमार। सोनू सम्राट, शुभम तिवारी, खालिद फरीदी, मुना यादव मुखिया, राघवेंद्र राय, विनोद यादव पूर्व पार्षद, मिथिलेश कुमार सिंह समेत हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए।

