15वें दिन भी गोप गुट का धरना जारी, महेन्द्र प्रसाद अकेले रहे डटे
बारिश के बावजूद आंदोलन जारी, सरकार पर दबाव बनाने के लिए नेताओं को सौंपा जा रहा मांग पत्र




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट का आंदोलन शनिवार को 15वें दिन भी जारी रहा। संगठन के क्रांतिकारी साथी महेन्द्र प्रसाद अकेले अम्बेडकर चौक, बक्सर पर डटे रहे। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण आज का धरना कार्यक्रम प्रभावित रहा, फिर भी लगभग डेढ़ घंटे तक धरना जारी रखा गया।









आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कहा है कि समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों की जायज़ मांगों को सरकार से पूरा कराए जाने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में जो भी साथी अभी तक शामिल नहीं हुए हैं, वे आगे आकर आंदोलन को मजबूत करें। यह लड़ाई सभी कर्मचारियों की है, इसलिए संकोच छोड़कर दरी पर बैठें और अपना समर्थन दें। यह मांगें कर्मचारियों का हक हैं, जिन्हें सरकार से मिलना ही चाहिए।






सूत्रों के अनुसार, पूरे बिहार में आंदोलन अब जोर पकड़ चुका है। विभिन्न जिलों में गोप गुट के बैनर तले कर्मचारी लगातार हड़ताल पर डटे हुए हैं। आंदोलनकारियों ने पक्ष और विपक्ष के नेताओं को घेरकर उन्हें मांग पत्र सौंपना शुरू कर दिया है। नेताओं से अपील की जा रही है कि वे सरकार पर दबाव डालें ताकि कर्मचारियों की लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जा सके। कई नेताओं की ओर से इस संदर्भ में आश्वासन भी दिया गया है। धरना पर डटे महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सरकार चाहे जितना टालमटोल करे, लेकिन आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है। कर्मचारियों के हक के लिए यह लड़ाई निर्णायक मोड़ तक जाएगी।

