नीलगाय से टकराई बाइक, हादसे में व्यवसायी की मौत
एनएच 922 पर प्रताप सागर के समीप हुयी घटना, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को एनएच-922 पर प्रतापसागर गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में व्यवसायी अशोक साह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब अचानक एक नीलगाय सड़क पार करने लगी। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।









घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिमरी प्रखंड के ढकाईच गांव निवासी अशोक साह, पिता स्वर्गीय जगन्नाथ साह, गांव में किराना दुकान चलाते थे। बुधवार की देर शाम वे दुकान के लिए सामान की खरीदारी कर बक्सर से घर लौट रहे थे। रात लगभग 10 बजे जब वे नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर गांव के समीप पहुंचे, तभी नीलगाय के अचानक सामने आ जाने से उनका संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।






थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और माहौल गमगीन हो गया है।

