कृतपुरा में बिहार का सबसे बड़ा निशुल्क मोतियाबिंद महाशिविर का भव्य उदघाटन, 31 मार्च 2026 तक मिलेगा आंखों की रोशनी का वरदान
रणछोड़दासजीबापु चैरिटेबल हॉस्पिटल राजकोट की पहल, सिया जी ने किया दीप प्रज्वलन कर भव्य उद्घाटन, 50 हजार से अधिक गरीब-जरूरतमंदों का होगा आधुनिक तकनीक से नि:शुल्क नेत्र उपचार


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कृतपुरा गांव में सोमवार को श्री रणछोड़दासजीबापु चैरिटेबल हॉस्पिटल, राजकोट के तत्वावधान में निशुल्क सबसे बड़े मोतियाबिंद महाशिविर का भव्य उदघाटन विश्व प्रसिद्ध परम पूज्य भक्तमाली मामा जी महाराज की पुत्री सिया जी द्वारा रणछोड़दासजीबापु के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बिहार के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लगभग 50 हजार लोगों को आधुनिक तकनीक से निशुल्क नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है। उक्त शिविर आगामी 31 मार्च 2026 तक अनवरत चलेगा। जिसमे बक्सर जिला के अलावा पूरा बिहार और यूपी लोग पहुंचकर इसका लाभ ले सकते है।
ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीणभाई वसाणी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर परम पूज्य श्री रणछोड़दासजी बापू श्री के दिव्य जीवन संदेश “मरीज मेरे भगवान हैं” और “मुझे भूल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नहीं भूलना” को साकार करने का प्रयास है। इसी प्रेरणा से अस्पताल द्वारा बक्सर शहर सहित पूरे बिहार के जरूरतमंद लोगों के लिए यह विशाल नेत्रयज्ञ आयोजित किया गया है। प्रवीणभाई वसाणी ने बताया कि शिविर में आधुनिक फेको मशीन के माध्यम से बिना टांके मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों को उच्च गुणवत्ता का सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस पूरी तरह नि शुल्क लगाया जाएगा, जिससे दृष्टि शीघ्र और सुरक्षित रूप से वापस आ सके। वही उन्होंने कहा कि अगर दोनों आँखों का करवाना है तो एक महीने के बाद दूसरा भी करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था, शिविर में आने वाले मरीजों के लिए जांच, ऑपरेशन और दवा सब कुछ निशुल्क, नाश्ता, भोजन और ठहरने की पूरी व्यवस्था, मरीज के साथ एक परिजन के रहने व खाने की सुविधा, उपचार के बाद अन्न एवं वस्त्र देकर सम्मानपूर्वक विदाई। अंत में प्रत्येक मरीज की आरती उतारकर भावनात्मक सम्मान दिया जायेगा।
जांच और ऑपरेशन की व्यवस्था
रजिस्ट्रेशन व जांच एवं लक्ष्मीपुर चिराग संस्था के समीप 14 बीघा जमीन में विशाल टेंट लगाया गया है। वही ऑपरेशन कृतपुरा मंदिर सह मैरेज हाल परिसर में 10 अनुभवी डॉक्टरों नेत्र विशेषज्ञ की टीम द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक मरीज को लगभग 3 दिन शिविर में रहना होगा। आयोजकों का कहना है कि इस शिविर के माध्यम से मोतियाबिंद से ग्रस्त हजारों लोगों को नई रोशनी और नया जीवन मिलेगा। यह पहल न केवल चिकित्सा सेवा है, बल्कि मानवता और करुणा का जीवंत उदाहरण भी है। उद्घाटन समारोह में राजपुर विधायक संतोष निराला, हुलास पांडेय, बबन राय, राघवेंद्र राय, सोनू राय, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र प्रजापति, शिवजी यादव, जितेंद्र राय, गणेशदत्त मिश्रा, मदन राय, ललनारायण राय, जयमंगल मिश्रा, खड्गधारी शर्मा, भालचंद मिश्रा, रामावतार यादव, रामप्रवेश यादव, कोतवाल यादव समेत अन्य मौजूद रहे। वही उद्घाटन समारोह का मंच संचालन अशोक मिश्रा ने किया।

आम जनता से अपील:
मोतियाबिंद से पीड़ित जरूरतमंद लोग अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं और यह जानकारी अपने गांव-समाज तक पहुंचाकर दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि कोई भी व्यक्ति आंखों की रोशनी से वंचित न रहे।





