OTHERS

बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट द्वारा आयोजित हुआ मिडिया सम्मान समारोह 

भारत की मीडिया देश स्तर पर अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं : डॉ पी के पांडेय 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट बक्सर ने निदेशक आईईएसएम सह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय और जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मीडिया सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसका मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा ने किया। सम्मान समारोह मे लगभग 150 सैनिकों ने भाग लिए और जिला में भारत के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों ने इस समारोह में उपस्थित होकर चार चांद लगा दिए और सैनिकों के प्रति अपने अटूट प्यार को दर्शाया।

 

निदेशक डाक्टर पी के पाण्डेय ने सभी मीडिया बंधुओं को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज भारत की मीडिया देश स्तर पर अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। अध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने बताया कि बक्सर की मीडिया आईइएसएम बक्सर की आवाज को सदैव भारत के हर कोने में पहुंचाती है। इनकी जितनी भी सराहना की जाए बहुत कम है। जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने बताया कि सरहद पर भारतीय सेना के रणबांकुरों के साथ कदम में कदम मिलाकर सभी दृश्यों को भारत के हर कोने में पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। इन्होंने मीडिया के समक्ष पुनः अपनी मांगों को दोहराया कि बक्सर शहीद स्मारक में शहीदों का नाम तैल चित्र में दर्शाया जाय जिसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। जिसमे बक्सर जिला के 16 वीर शहीदों का नाम अंकित है जो चाइना और पाकिस्तान की युद्ध में शहीद हुए हैं। समारोह में उपस्थित सभी सैनिकों ने अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से मीडिया कर्मियों का अभिवादन किए।

 

उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों ने आईइएसएम बक्सर को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किए। वहीं मीडिया कर्मी विश्वभर मिश्रा ने देशभक्ति शायरी द्वारा सैनिकों को मंत्रमुग्ध कर दिए। भारत माता की जय, आईईएसएम बक्सर जिंदाबाद, सैनिक एकता जिंदाबाद, बक्सर मीडिया जिंदाबाद और भारत की मीडिया जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गुंजयमान कर दिए। अंत में सभापति कैप्टन बी एन पाण्डेय साहब द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए  समारोह समाप्ति की घोषणा कर दी गयी। मौके पर उपस्थिति मीडिया के डॉ शशांक शेखर, शिव दयाल पाण्डेय, गुलशन सिंह, रजनीकांत दूबे, चंद्रकांत  निराला, मोहम्मद मोईन खान, मनीष कुमार चौबे, विश्वंभर मिश्रा, प्रतिमा भारद्वाज, पंकज कमल, राजू ठाकुर, अमीषा तथा अन्य मीडिया कर्मी शामिल रहे।

 

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों में कार्यकारिणी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक, चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन कन्हैया पंडित, जिला महासचिव कैप्टन श्रीनिवास सिंह, सचिव नायब सूबेदार हरेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उप चेयरमैन बलि राम मिश्रा, कैप्टन आर सी पाल,  कैप्टन अशोक उपाध्याय, सूबेदार मेजर आई डी सिंह, संयोजक सूबेदार राम नाथ सिंह, उप संयोजक भरत मिश्रा, उप संयोजक काशी नाथ उपाध्याय, सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, उप तकनीकी ऑफिसर धनंजय दुबे,सूबेदार सुदामा प्रसाद, ललन चौबे, सुनील सिंह, चौसा प्रखंड अध्यक्ष हरि वंश सिंह यादव , इटाधी  प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, मीडिया प्रभारी तारा बाबू सिंह, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह , सूबेदार शिव मुनि सिंह , नायब सूबेदार एल बी राय , अंबिका राय,लाल बिहारी प्रसाद, कमल मिश्रा ,  श्री किशन लाल, सूबेदार राम इकबाल सिंह, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह,  नायब सूबेदार धर्म राज त्रिपाठी, राधा मोहन राय, कमलेश्वर सिंह, मोहन मुरारी पाण्डेय, सूबेदार जंग बहादुर सिंह, पी एन राय, नायब सूबेदार बिजेंद्र यादव, नायब सूबेदार शिव शरण सिंह, तथा सैकड़ों पूर्व सैनिक शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button