बिहार राज्य गोंड महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने रामजीत गोंड
बिहार के 25 विधानसभा क्षेत्रों में गोंड आदिवासियों का भारी बहुमत के बावजूद भी नहीं मिली राजनीतिक हिस्सेदारी : रामजीत
न्यूज़ विज़न। बक्सर
करबिगहिया पटना कृषि भवन के सामने उत्सव हॉल में गोंड जनजाति आदिवासी संरक्षण एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुआ जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए गोंड आदिवासी प्रतिनिधि मंडल ने अपने अपने विचारों को रखा।
बैठक के दौरान बिहार राज्य गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामनगीना गोंड ने कहा कि बिहार के एक मात्र युवा रामजीत गोंड जो बिहार के धरती बक्सर से पटना 140 किलोमीटर पैदल मार्च किया एवं भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनिधित्व कर हमेशा बिहार के आदिवासीयों का मान सम्मान बढ़ाते रहे हैं इनके कार्यकुशलता को देखते हुए बिहार राज्य गोंड महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है।
बैठक के दौरान दौरान रामजीत गोंड ने गोंड महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बिहार के गोंड आदिवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गोंड आदिवासियों के सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक रूप से बिहार के आदिवासी समुदाय वंचित हैं देश आजादी के बाद सभी समुदायों का सांवैधानिक अधिकार व राजनीतिक भागीदारी मिला लेकिन बिहार के गोंड आदिवासियों को वंचित रखा गया साथ ही रामजीत गोंड ने भाजपा नेताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए बोला की अभी तक कितने गोंड आदिवासियों को विधानसभा में टिकट दिया जबकि बिहार के 25 विधानसभा क्षेत्रों में गोंड आदिवासियों का भारी बहुमत है। रामजीत गोंड को गोंड महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बक्सर गोंड आदिवासियों में खुशी का माहौल है।