OTHERS

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ पश्चिमी के अधिकारियों एवं सदस्यों की हुयी बैठक, आगामी कार्यक्रमों पर हुयी चर्चा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ पश्चिमी बक्सर के अधिकारियो एवं सदस्यों की मीटिंग शहर के श्वेत नगर पूर्व सैनिक संघ कार्यालय हुयी।  जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सूबेदार मेजर जेपी सिंह ने किया गया जबकि मंच संचालन संघ के निर्देशक नायब सूबेदार जयराम सिंह ने किया। यह मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण मीटिंग थी इसमें दिए हुए समय पर सभी पूर्व सैनिकों ने उपस्थित होकर अपनी सैनिक एकता का परिचय दिया जो सराहनीय कार्य है।

 

मीटिंग के दौरान अध्यक्ष ने एक-एक पॉइंट को विस्तार पूर्वक सभी पूर्व सैनिकों को अवगत कराया जिसमें नवंबर में भरे गए लाइफ सर्टिफिकेट का कंप्लीट होने का मैसेज आया है। साथ ही 26 जनवरी धूमधाम से मनाने के लिए इस पर निर्णय लिया गया और  14 दिसंबर को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ द्वारा स्वर्ण जयंती मनाये जाने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलने के लिए उपस्थित सैनिकों को अवगत कराया गया और संघ को काफी मजबूती देने पर जोर देने को कहा। सभी उपस्थित सम्मानित साथियों से सुझाव मांगा गया सभी ने अपना-अपना सुझाव दिया और सभी सुझावों को अध्यक्ष ने सकारात्मक जवाब दिया। मीटिंग 10:30 बजे से लेकर 1:00 बजे तक चला सभी से पॉइंट पूछा गया अंत में किसी का कोई पॉइंट ना होने पर मीटिंग को समाप्त करने की घोषणा की गई।

 

मीटिंग के अंत में शहीद सैनिकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखा गया राष्ट्र के प्रति जयघोष किया गया। जिससे वहां का वातावरण मंत्र मुक्त हो गया। मीटिंग में नायब सूबेदार भोला प्रसाद, नायब सूबेदार नारद मुनि सिंह, हवलदार विश्वामित्र सिंह, विक्रमा प्रसाद, नायब सूबेदार अखिलेश सिंह और संघ के सक्रिय शिवकुमार सिंह इनके अलावे सैकड़ों सैनिक उपस्थित थे जिसका उल्लेख नहीं किया जा सकता। जय हिंद जय भारत वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button