बिहार खेल विभाग के दूसरे स्थापना दिवस पर काटा गया केक
वक्ताओं ने कहा -महज प्रतियोगिता नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम बन गया है


न्यूज विजन। बक्सर
बिहार खेल विभाग के दो साल पूरे होने के अवसर पर बक्सर खेल विभाग द्वारा दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि वरीय उपसमाहर्ता सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रभारी रवि बहादुर सिंह ने एमपी उच्च विद्यालय, बक्सर में केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया।
दो साल पहले जब बिहार में अलग से खेल विभाग का गठन हुआ था तब शायद कम ही लोगों ने सोचा होगा कि यह महज एक प्रशासनिक पुनर्गठन से कहीं आगे जाकर राज्य की पहचान बनाने वाला कदम साबित होगा। 9 जनवरी 2024 से शुरू हुआ यह सफर आज यह ऐसे मुकाम पर पहुंच चुका है जहां खेल महज प्रतियोगिता नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम बन गया है। खेल विभाग की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है अवसंरचना को लोकतांत्रिक बनाना शहरों से लेकर पंचायतों तक प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम, गांवों में विकसित खेल मैदानों ने खेल को हर घर तक पहुंचाया है। जिले में सात प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण एवं 94 पंचायत स्तरीय खेल मैदान का निर्माण हुआ है जिससे ग्रामीण स्तर पर युवाओं को काफी सहयोग मिल रहा है।
पंचायत स्तर तक गठित खेल क्लबों ने स्थानीय नेतृत्व को मजबूत किया है छात्रवृत्ति, सरकारी नियुक्ति, प्रोत्साहन राशि और कल्याणकारी योजनाओं ने बिहार के खिलाड़ियों को यह भरोसा दिया है कि उनकी प्रतिभा का सम्मान होगा और उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। पदक विजेता अब केवल तालियां नहीं बल्कि स्थायी अवसर भी प्राप्त कर रहे हैं। स्थापना दिवस समारोह में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी कन्हैयालाल, कार्यपालक सहायक मदनजी, अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, अश्विनी कुमार राय, सतेंद्र सिंह यादव, त्रिलोकी नाथ तिवारी, वशिष्ठ प्रसाद, राकेश रंजन उपाध्याय, रोहित कुमार आदि खेल शिक्षक उपस्थित थे।





