बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक में सदस्यता अभियान चलाने पर दिया गया जोर
बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष आईडी कार्ड उपलब्ध कराने का किया गया आग्रह


न्यूज विजन। बक्सर
बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल का शाहाबाद प्रमंडल का भ्रमण के क्रम में बक्सर में आगमन हुआ। इनके साथ प्रांत के वरीय उपाध्यक्ष माता दिन अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री अंजनी कुमार सुरेका मौजूद थे। बक्सर के ही रहने वाले, शाहाबाद प्रमंडलीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार मानसिंहका एवं पटना क्षेत्रीय मंत्री दीपक अग्रवाल भी शहाबाद भ्रमण में शामिल रहे।
प्रांतीय अध्यक्ष बंसल के आगमन पर सोमवार को मारवाड़ी समाज के सदस्यों की बैठक गोयल धर्मशाला में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतास गोयल व संचालन दीपक अग्रवाल ने किया। मौके पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष पंकज मानसिंहका ने प्रांतीय अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि आजीवन सदस्यों को एक आई कार्ड एवं सम्मेलन का पिन दिया जाए। वही प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष माता दिन ने सदस्यता बढ़ाने का आग्रह किया। प्रांतीय महामंत्री अंजनी सुरेका ने कहा कि समाज के लोगो के लिए स्वास्थ्य एवं इलाज के लिए कई हॉस्पिटल संस्था से जुड़े हैं, उससे समाज के लोग लाभ ले सकते हैं। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल ने हमारी टीम सदस्यता अभियान से लेकर एवं शिक्षा के साथ पटना में एक समाज के लिए एक भवन बनवाने की घोषणा की। उन्होंने बक्सर समाज के पुराने समाज सेवी कृष्ण कुमार सर्राफ को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बक्सर समाज के लोगो ने सभी पटना से आए आगंतुकों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया।
बैठक में सचिव सुमित मानसिंहका, सुभाष गोयल, अनिल मानसिंहका, राजेश गोयल, संजय सर्राफ, देवराज कंछल, मनोज अग्रवाल, महेश भौतिका, प्रमोद अग्रवाल, बसुदेव सर्राफ, शिवजी खेमका, पवन मानसिंहका, बब्लू शर्मा, सुदीप खेतान, सोनू शर्मा, श्याम जालान, प्रकाश जोशी, सुशील मानसिंहका, राजेश भौतिका आदि मौजूद थे।





