बिहार पुलिस के जवान ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म और 20 लाख की ठगी
बिहार पुलिस के जवान पर कोलकाता के बेलाघाट थाना में FIR दर्ज


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार पुलिस की छवि को झकझोर देने वाला एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहार पुलिस में कार्यरत जवान अजय सिंह के खिलाफ कोलकाता के बेलाघाट थाना में एक युवती ने दुष्कर्म और करीब 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़िता सुजाता क्षेत्री, जो कोलकाता की रहने वाली है, ने आरोप लगाया है कि अजय सिंह ने विवाहित होते हुए खुद को अविवाहित बताते हुए उससे शादी का वादा किया। इसी भरोसे पर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में अजय सिंह ने शादी की तैयारी और गांव घर बनवाने व अन्य बहानों से युवती से ऑनलाइन साढ़े दस लाख रुपये और 10 लाख रुपये नकद ले लिए और फिर अचानक फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अजय सिंह, बक्सर जिला अंतर्गत मझरिया गांव का निवासी है और चंद्रशेखर सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। वह वर्तमान में बिहार पुलिस में कार्यरत है और अपना अस्थायी पता चीनी मिल क्षेत्र का बताया है।
ठगी में एक अन्य महिला की भी भूमिका, बहन बताकर करता रहा गुमराह
एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि इस पूरे फ्रॉड में अजय सिंह के साथ एक अन्य महिला संगीता राय भी शामिल है, जिसे वह अपनी बहन बताता था। पीड़िता के अनुसार संगीता राय ने भी पूरे घटनाक्रम में अहम भूमिका निभाई और भरोसा दिलाने का काम किया।
बक्सर पुलिस पर गंभीर आरोप, नहीं हुई कोई कार्रवाई
पीड़िता सुजाता ने यह भी खुलासा किया है कि उसने पहले बक्सर एसपी और महिला थाना में भी आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ आवेदन दिया था। लेकिन आरोपी के पुलिसकर्मी होने के कारण बक्सर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्याय न मिलने पर पीड़िता को मजबूरन कोलकाता के बेलाघाट थाना का रुख करना पड़ा।
बेलाघाट थाना में FIR दर्ज, जांच शुरू
इस मामले में बेलाघाट थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश घोष ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिहार पुलिस की साख पर सवाल
यह मामला न सिर्फ एक युवती के साथ हुए गंभीर अपराध का है, बल्कि इससे बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
वीडियो देखें :





