OTHERS

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई परीक्षा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए बुधवार को आयोजित लिखित परीक्षा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के सफल आयोजन और विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा।

डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्रों पर परीक्षा की व्यवस्थाओं की विस्तार से जांच की और केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी परीक्षार्थियों को समय पर और निर्भीक वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिले और किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार की कोई गुंजाइश न रहे।

 

इन परीक्षा केंद्रों का हुआ निरीक्षण

जिलाधिकारी और एसपी ने बक्सर शहर के प्रमुख तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इनमें डीएवी पब्लिक स्कूल, लालगंज ईटाढी रोड, फाउंडेशन स्कूल, ईटाढी रोड, और एमपी उच्च विद्यालय, रामरेखा घाट शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षार्थियों के प्रवेश, परीक्षा सामग्री वितरण, सीसीटीवी निगरानी आदि की समीक्षा की।

3682 परीक्षार्थियों में 2982 हुए उपस्थित

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस लिखित परीक्षा के लिए कुल 3682 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था। इनमें से 2982 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 700 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सबसे सराहनीय बात यह रही कि पूरे जिले में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं करना पड़ा। परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त रही और सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन किया गया।

प्रशासन की अपील

परीक्षा के बाद जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने सभी परीक्षार्थियों और उनके परिजनों से सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हों, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिले। एसपी शुभम आर्य ने भी परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था में योगदान देने वाले पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की सराहना की। जिले में अगले चरण की तैयारियों के लिए प्रशासन सजग है और अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button