OTHERS

बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन बक्सर का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, विधायक आनंद मिश्रा ने सुनी फोटोग्राफरों की समस्याएं

डिजिटल युग में फोटोग्राफी रोजगार का सशक्त माध्यम, फोटोग्राफर्स के लिए भवन व कार्यालय की पहल का मिला आश्वासन

न्यूज विज़न। बक्सर
बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के बक्सर संगठन का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर जिला फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव उर्फ संटू जी ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बक्सर सदर विधायक आनंद मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम बतौर अतिथि के रूप में बिहार  फोटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव गणेश कुमार, पटना जोन से रोहित खत्री, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार तिवारी, अमित कुमार हाजीपुर, पटना अध्यक्ष विश्वजीत विश्वास, सीतामढ़ी अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, बेगूसराय सचिव चंदन जी, भोजपुर आरा से अध्यक्ष जयंत कुमार ओझा, सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप रंजन एवं मीडिया प्रभारी अमित कुमार  मिश्रा रहे।

 

 

वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए विधायक आनंद मिश्रा ने कहा कि डिजिटल युग में फोटोग्राफी रोजगार का एक सशक्त और संभावनाओं से भरा माध्यम बन चुका है। आज हजारों युवा इस क्षेत्र से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वे कार्यक्रम में शामिल हुए ताकि फोटोग्राफर भाइयों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुन सकें। फोटोग्राफरों ने विधायक के समक्ष शादी-विवाह एवं अन्य आयोजनों के दौरान रात में कार्य करने के समय आने वाली परेशानियों को रखा। उन्होंने बताया कि रात में आवागमन के दौरान जगह-जगह रोके जाने से उन्हें मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

 

 

इसके साथ ही बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन बक्सर के लिए एक स्थायी भवन एवं कार्यालय की आवश्यकता को भी प्रमुखता से उठाया गया। विधायक आनंद मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि अपने स्तर से हरसंभव प्रयास कर संगठन को भवन उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाएगा। प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कैमरा की विश्व प्रसिद्ध कंपनी कैनन द्वारा एक विशेष वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें आधुनिक कैमरा तकनीक और फोटोग्राफी के नए आयामों की जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव उर्फ संटू जी ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य जिले भर के फोटोग्राफर साथियों की समस्याओं को सुनना, उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना और आपसी सहयोग से सभी समस्याओं का समाधान करना है। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में फोटोग्राफर उपस्थित रहे और सभी ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, सचिव चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष अमृत सरोज दुर्गेश, उपसचिव राकेश कुमार सिंहा एवं उपसचिव निसार अहमद, मीडिया प्रभारी आलोक कुमार का सराहनीय योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम में फोटोग्राफर समीर कुमार, बुचानी जी, प्रमोद कुमार, अंशु जायसवाल, आदर्श कुमार, रमेश कुमार वर्मा, मंटू कुमार, राहुल कुमार, इटाढी से रवि प्रकाश, धनसोई से संतोष कुमार, डुमरांव से रोहित कुमार,भोजपुर से  धनजी लाल इनके साथ जिला के अन्य कई फोटोग्राफर मौजूद थे एवं मॉडल के रूप में श्वेता पांडे मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button