बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) की ऐतिहासिक जीत, सरकार से समझौते के बाद हड़ताल समाप्त




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के कर्मियों का दस सूत्री मांग को लेकर 9 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल आखिरकार सरकार से समझौते के बाद समाप्त हो गई। शुक्रवार की देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव वी. राजेन्द्र तथा संघ के नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता हुई, जिसके बाद लिखित समझौते का प्रारूप जारी किया गया।









समझौते के बाद अनुसचिवीय कर्मचारियों ने जिला में ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला और अपनी जीत का जश्न मनाया। बुनियादी विद्यालय से प्रारंभ होकर यह जुलूस समाहरणालय तक पहुंचा। इस दौरान कर्मियों ने मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। राज्य सचिव लवकुश सिंह ने कहा कि गोप गुट ने अपनी चट्टानी एकता और संघर्ष के बल पर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह कर्मियों की मेहनत और एकजुटता ही है जिसने घमंडी सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया।






जुलूस के माध्यम से वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रसाद का योगदान कराया गया और उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मियों की उपस्थिति रही, जिनमें सतीश कुमार, शांति भूषण, रवि भूषण कुमार, राजेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, राधा प्रसाद, महेन्द्र कुमार सिंह, धर्मपाल कुमार, रितेश रंजन, लिपिक कुमार, नवल किशोर त्रिवेदी, महेन्द्र प्रसाद, जगदम्बा पासवान, विनोद कुमार समेत अन्य शामिल रहे। यह जीत न केवल गोप गुट के लिए, बल्कि राज्य भर के अनुसचिवीय कर्मचारियों के हक और अधिकार की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
वीडियो देखें :

