बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का हुआ आयोजन
छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया एक बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय निदेशक आर. वी. सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में सभी छात्र छात्राएं समेत शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह अमर दिवस हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण और यादगार पल है, जो हमें उन अमर बलिदानियों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने आह्वान किया कि उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें और अपने कर्तव्य, देश की अस्मिता एवं अखंडता को सदैव बनाए रखें।









विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि आज देश को सबसे अधिक आवश्यकता हमारी युवा पीढ़ी की है, जो किसी भी राष्ट्र की अचल पूंजी और सकारात्मक परिवर्तन की वाहक होती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आदर्श मापदंड और नैतिक मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र के उत्थान और राष्ट्रीय अखंडता के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाएं।






कार्यक्रम की शुरुआत ‘श्री हरि स्त्रोतम’ की प्रस्तुति से हुई, जिसे कक्षा X-B की छात्राओं अदिती एवं प्रियदर्शी ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके बाद नर्सरी वर्ग के बच्चों ने ‘नन्हा मुन्ना राही हूं’ गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

