बिहार सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक परिभ्रमण, देवदरी–राजदरी अभ्यारण्य में प्रकृति और शिक्षा का संगम


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को बिहार सेंट्रल स्कूल द्वारा विद्यार्थी एक दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण पर गए। इस दौरान विद्यालय परिसर से सुबह हर्षोल्लास के साथ रवाना हुई स्कूल बसों में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 10 तक के कुल 85 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस शैक्षणिक यात्रा का गंतव्य था, प्रसिद्ध देवदरी और राजदरी अभ्यारण्य तथा वहां स्थित मनमोहक जलप्रपात।
विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने बताया कि कक्षाओं की नियमित पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे शैक्षिक परिभ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के परिभ्रमण विद्यार्थियों में सामाजिक बोध, नवाचार, समूह भावना एवं सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं। यह गतिविधियां बच्चों के जीवन उद्देश्य को और परिपक्व तथा उन्नत बनाती हैं। यात्रा के दौरान बच्चों ने देवदरी और राजदरी अभ्यारण्य की हरियाली, जैव विविधता तथा प्राकृतिक संरचना को करीब से देखा। साथ ही जलप्रपात के मनोरम दृश्यों ने बच्चों को प्रकृति के महत्व और पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित किया।
वर्ग दशम की छात्रा रोशनी सिंह ने कहा कि ऐसे परिभ्रमण हमारे सामाजिक ज्ञान को बढ़ाते हैं और हमें वास्तविक जीवन से जोड़ते हैं। इसी दौरान वर्ग नवम् की छात्रा शीतल कुमारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह परिभ्रमण हमारे भीतर एक नई ऊर्जा पैदा करता है। यह हमारे लिए पथ प्रदर्शक की तरह है। यात्रा के दौरान शिक्षक–शिक्षिकाओं ने बच्चों को अभ्यारण्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा समूह में कार्य करने, अनुशासन और आपसी तालमेल के महत्व को समझाया।

प्रकृति की गोद में सीखने और अनुभवों से भरपूर यह शैक्षणिक परिभ्रमण बच्चों के लिए यादगार बन गया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा, ताकि छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक जीवन से भी सीखने का अवसर मिलता रहे।





