सावन की अंतिम सोमवारी पर हुआ मां गंगा का भव्य महाआरती




न्यूज विजन | बक्सर
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंत्योदय सेवा संस्थान द्वारा सावन के अंतिम सोमवारी को रामरेखा घाट पर मां गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संस्थान के संस्थापक गिट्टू तिवारी एवं अभिनंदन सिंह ने मां गंगा महाआरती को भव्य रूप से सम्पन्न कराया।
महाआरती के संरक्षक के रूप में राजेन्द्र जी प्रांत कार्यवाह दक्षिण बिहार, मुख्य अतिथि विधायक दिनारा विजय कुमार मंडल, विधान पार्षद सदस्य अशोक कुमार पांडेय, कबुल सदस्य अल्पसंख्यक आयोग बिहार ने महाआरती के यजमान के रूप में मां गंगा का पूजन पंडा धनजी ने करवाया। जिसके पश्चात अमरनाथ पांडेय, धनजी तिवारी व कपिलमुनी पांडे द्वारा भव्य आरती प्रस्तुत किया गया। वही महाआरती के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा, युवा तुर्क अमित पांडेय, सुनील मिश्रा, कालिंदी देवी पार्षद वार्ड संख्या 15, वरिष्ठ पत्रकार शशांक शेखर, श्रवण तिवारी, शैलेश राय, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार पांडेय महाआरती में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निशिकांत पांडेय, अमृत गुप्ता, राकेश ओझा, अविनाश उपाध्याय, रामशंकर कुशवाहा, ऋषभ केशरी, मुकेश कुमार, उत्तम सिंह, शशि यादव ने सभी लोगों को सहृदय आभार व्यक्त किया।









