OTHERS

चौसा नपं के चौक चौराहों को रोशनी से जगमग करने समेत अन्य कई योजनाओं पर सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लगी मुहर 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार को चौसा नगर पंचायत के सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में किया गया।  जिसका संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया।

 

बैठक में सर्वसम्मति से नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहों पर शौचालय का निर्माण, ठंड को देखते हुए कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था के साथ डोर टू डोर सफाई की निविदा प्रकाशन पर निर्णय लिया। गया मुख्य पार्षद किरण देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चौसा नगर पंचायत के अंतर्गत हाई मास्ट लाइट सेवा मंडल स्थित लाइब्रेरी चौसा गोला पर पुराने स्कूल में लाइब्रेरी की व्यवस्था के साथ नगर पंचायत कार्यालय के चहारदीवारी एवं रास्ते का निर्माण, रविदास मंदिर खिलाफतपुर, चौसा गोला, चौसा बाजार, मल्लाह टोली घाट, फटा हवा शिव मंदिर के एवं अन्य जगहों पर चबूतरा निर्माण नगर पंचायत के शेष भागों में तिरंगा लाइट लगाने यात्री शेड एवं जनहित में अन्य योजनाओं को भी करने का निर्णय लिया गया।

 

साथ ही बैठक में कचरा निस्तारण हेतु प्लॉट नंबर 260 अखौरीपुर को घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, चंदन चौधरी, ललिता देवी, आनंद कुमार रावत, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी अरशद हैदर नकवी, कनीय अभियंता विनय कुमार, प्रधान सहायक सत्य प्रकाश उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button