बिहार सेंट्रल स्कूल में बसंत पंचमी पर गूंजे वैदिक मंत्र, श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ मां सरस्वती का पूजन


बक्सर | न्यूज़ विज़न
शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती का विधिवत पूजन बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त रहा और वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय बन गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव सरोज सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां शारदे के पूजन एवं हवन के साथ की गई। पूजन के दौरान मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की गई। इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा मधुर स्वर में मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों ने मां शारदा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विद्या की देवी की आराधना की। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सभी ने श्रद्धा के साथ भाग लिया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा और संस्कारों के महत्व को समझाने का अवसर है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का विकास होता है। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर अनुशासन, श्रद्धा और उल्लास का अनुपम संगम बना रहा, जिसने बसंत पंचमी के पर्व को और भी यादगार बना दिया। मौके पर बतौर अतिथि नप की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह, राजकुमार सिंह, श्रवण तिवारी, श्रीनिवास चतुर्वेदी, नंदू जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।





