OTHERS

भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों को कराया गया भोजन 

लगातार 41 वें रविवार को प्रसाद रूपी भोजन गरीबों /जरूरत मंदो को करा पूरी टीम ने किया पुण्य का कार्य 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर द्वारा 18 जनवरी को भोजन बैंक बक्सर के द्वारा लगातार 41 वां सप्ताह में प्रसाद रूपी भोजन गरीबों /जरूरत मंदो को निःशुल्क कराया गया। इस कार्यक्रम का संचालन भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के सचिव राजीव कुमार, न्यूज विजन बक्सर के संपादक आलोक जी, अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, सुप्रभात गुप्ता (बिट्टू गुप्ता), गायक विश्वास वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

 

गरीबों की सेवा भाव से संचालित कार्यक्रम के मौके पर राहुल वर्मा आर आर एग्रीमेंट एवं प्रभात कुमार शर्मा तथा अधिवक्ता अकरम जी और मनोज गुप्ता ने कहा कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा जिस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है वो  काबिले-तारीफ है। इस तरह के कार्यक्रम में आम जनमानस को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। हालांकि कहा जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। ऐसे में गरीबों को भोजन कराना नारायण सेवा ही माना जाता है। संस्थान को संतोष राय जी ने खाद्य सामग्री से एवं आर्थिक रूप से शिक्षक मोहम्मद आलम जी, राज कमल जी सीआरपीएफ, रामेश्वर प्रसाद सिंह, शिवानंद उपाध्याय (उपाध्याय पुर)  ने सहयोग किया। साथ ही आपने संस्थान को सहयोग किया  इसके लिए संस्थान की पूरी टीम आप सभी का आभार व्यक्त करता है।

 

आज के कार्यक्रम के इस मौके पर रौशन वर्मा, राजकमल (लाली), अजित वर्मा चुरामनपुर, अजय गुप्ता, शिक्षक अर्जुन, गुड्डू लाल, आर्यन जी एवं समस्त मित्रगण तथा अभिवावक गण उपस्थित हुए। और इस कार्यक्रम के अंत में चन्दन कुमार उपाध्याय, अधिवक्ता राजेश कुमार, हाफी इमरान शामशी ने भोजन बैंक को संचालित होते रहने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले एवं वहां उपस्थित सभी गणमान्य  का आभार व्यक्त किया। साथ में भुआली वर्मा एवं प्रभात शर्मा, ललन राम जी के द्वारा भोजन बैंक की टीम को लेकर पूर्व की भांति इस बार भी गौ ग्रास से गौ माता की सेवा की गयी। भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के सचिव राजीव कुमार एवं भोजन बैंक मार्गदर्शन टीम के सुप्रभात गुप्ता (बिट्टू गुप्ता ), शिक्षक लक्ष्मी नारायण जी  ने कहा की आने वाला रविवार 25 जनवरी को पुनः सुबह 09 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में पधारे एवं गरीबों/जरूरतमंदों को भोजन करा कर पुण्य के भागी बने और अपना सहयोग कार्यक्रम को सहज तरीके से सफल बनाने में दे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button