भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान ने लगातार 22 वॉ सप्ताह कराया गरीबों /जरूरत मंदो को मुफ्त भोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर के द्वारा 7 सितम्बर को 22 वॉ सप्ताह में प्रसाद रूपी भोजन गरीबों /जरूरत मंदो को मुफ्त कराया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन वर्मा, मनोज वर्मा, मोहम्मद अकरम एवं राहुल वर्मा, हरिओम ने संयुक्त रूप से किया।









इस मौके पर अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, इमरान सामशी, राजीव रंजन मिश्रा, बाला जी, प्रभात शर्मा एवं दीपक यादव, नंदन कुमार ने कहा कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा जिस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है वो काबिले-तारीफ है। इस तरह के कार्यक्रम में आम जनमानस को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। हालांकि कहा जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। ऐसे में गरीबों को भोजन कराना नारायण सेवा ही माना जाता है। भोजन बैंक को रितेश वर्मा, मदन मोहन वर्मा, जैसीम अख्तर , इमरान शामसी, दिलिप वर्मा, मोहम्मद इमरान अली, बिहारी लाल गुप्ता (NIC)के द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग किया गया। इसके लिए संस्थान की पूरी टीम के आप सभी का आभार व्यक्त करता है। आज के कार्यक्रम इस मौके पर राकेश कुमार (कार्यपालक सहायक), आजाद जी, बाला जी, राजीव रंजन मिश्रा जी, प्रभात शर्मा, शिक्षक लक्ष्मी नारायण जी, अमृतांशु मिश्रा, अमेत विक्रम मिश्रा, मनोज गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता शुभम उपाध्याय, शिवम राय, इमरान शामसी जी, हसन खान, संजय सिंह, रंजीत वर्मा, अक्षत कुमार, आर्या कुमार, आरव कुमार, मानवी कुमारी, विश्वास वर्मा, गणेश कुमार, शिक्षक अर्जुन कुमार, सोनू वर्मा, अधिवक्ता सरफराज़ प्रीतम कुमार एवं समस्त मित्र गण तथा अभिवावकगण उपस्थित हुए।






कार्यक्रम के अंत में प्रमोद केसरी, अधिवक्ता राजेश तथा भुआली वर्मा एवं टिके सर ने भोजन बैंक को संचालित होते रहने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले एवं वहां उपस्थित सभी गणमान्य का आभार व्यक्त किया और सबसे आग्रह किया की आने वाला रविवार को पुनः सुबह 09 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में पधारे एवं गरीबों/जरूरतमंदों को भोजन करा कर पुण्य के भागी बने और अपना सहयोग कार्यक्रम को सहज तरीके से सफल बनाने में दे।

