भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान का लगातार 20वां सप्ताह गरीबों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न



न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तत्वावधान में संचालित “भोजन बैंक” के तहत लगातार 20वें सप्ताह गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया गया। संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े इस कार्यक्रम को ‘प्रसाद रूपी भोजन’ बताकर श्रद्धा व सेवा भाव से परोसा गया।








इस आयोजन का संचालन मदन मोहन वर्मा, मनोज वर्मा, मोहम्मद अकरम एवं राहुल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, राकेश कुमार, ललन राम एवं संतोष राय ने संस्थान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा जिस प्रकार से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, वह समाज के लिए प्रेरणादायी है। ऐसे पुण्य कार्य में आम जनमानस को तन, मन और धन से सहयोग करना चाहिए। वास्तव में कहा भी गया है ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है।’ गरीबों को भोजन कराना नारायण सेवा के समान है।




भोजन बैंक को निरंतर रूप से संचालित करने हेतु समाज के विभिन्न लोगों ने सहयोग किया। जिसमे मनोज वर्मा एवं उनके पुत्र द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। दीना नाथ यादव (अध्यक्ष, कार्यपालक सहायक संघ बक्सर) ने योगदान दिया। कमल मल्होत्रा ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। संस्थान की पूरी टीम ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से लक्ष्मी नारायण, बाला जी, राजीव रंजन मिश्रा, प्रभात शर्मा, मनोज गुप्ता, इमरान शामसी, हुसैन राजा, माहिरा राजा, अक्षत कुमार, आर्या कुमार, आरव कुमार, मुनी कुमारी, गुड्डू लाल, अजित वर्मा, संजीत सिंह, अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव, विक्की बारूद, गोविन्द गुप्ता, अर्जुन कुमार, चन्दन उपाध्याय, धनजी सिंह, अजित कुमार, राज कुमार, रौशन पाण्डेय, प्रीतम कुमार सहित अन्य अभिभावक एवं समस्त मित्रगण मौजूद रहे।
सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद एवं अगले सप्ताह की घोषणा
कार्यक्रम के समापन पर अधिवक्ता राजेश, भुआली वर्मा एवं ललन राम ने भोजन बैंक को संचालित करने हेतु आर्थिक सहयोग देने वाले एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि आने वाला रविवार, 31 अगस्त को प्रातः 9 बजे पुनः बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में पधारें और गरीबों/जरूरतमंदों को भोजन कराकर पुण्य के भागी बनें। आपका छोटा-सा सहयोग इस सेवा कार्य को सहज तरीके से सफल बना सकता है।

