भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान ने अट्ठारहवें रविवार को गरीबों / जरूरतमंदों को कराया मुफ्त भोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर के द्वारा रविवार को अठारहवाँ सप्ताह में प्रसाद रूपी भोजन गरीबों / जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संतोष पागल, पूनम रविदास, मोहम्मद अकरम एवं राहुल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।








इस मौके पर डॉ स्नेहाशीष वर्धन, सिद्धनाथ जी एवं संतोष राय ने कहा कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा जिस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है वो काबिले-तारीफ है। इस तरह के कार्यक्रम में आम जनमानस को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। हालांकि कहा जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। ऐसे में गरीबों को भोजन कराना नारायण सेवा ही माना जाता है। भोजन बैंक को डॉ स्नेहाशीष वर्धन, सुरेंद्र जयसवाल, राज कमल, प्रेम पाल, सिद्धनाथ जयसवाल (मुगलसराय) के द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग किया गया। इसके लिए संस्थान की पूरी टीम के आप सभी का आभार व्यक्त करता है एवं भोजन बैंक द्वारा भोजन रूपी प्रसाद का भोजन बैंक के सदस्यों के द्वारा बने प्रसाद को ग्रहण कर उसकी गुणवत्ता को भी अपने स्तर से परखा गया ।




आज के कार्यक्रम में मदन वर्मा, मंजूर आलम, संजय सिंह, सलीम अंसारी, राज कमल जी, राहुल वर्मा, गुड्डू लाल, राहुल शर्मा, आदित्य मिश्र, आकाश गुप्ता, मृत्युंजय जी, गोविन्द गुप्ता, शिक्षक अर्जुन कुमार,सोनू वर्मा, राज कुमार, रौशन पाण्डेय, शिवम राय, प्रीतम कुमार एवं समस्त मित्र गण तथा अभिभावक गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता राजेश तथा भुआली वर्मा एवं ललन राम ने भोजन बैंक को संचालित होते रहने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले एवं वहां उपस्थित सभी गणमान्य का आभार व्यक्त किया और सबसे आग्रह किया की आने वाला रविवार 17 अगस्त को पुनः सुबह 09 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में पधारे एवं गरीबों/जरूरतमंदों को भोजन करा कर पुण्य के भागी बने और अपना सहयोग कार्यक्रम को सहज तरीके से सफल बनाने में दे।

