नववर्ष के अवसर पर सतर्क रहा प्रशासन, गंगा घाटों एवं पिकनिक स्थलों पर हुई सघन गश्ती
डीएम के निर्देश पर सभी प्रमुख घाटों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की रही तैनाती


न्यूज विजन। बक्सर
नववर्ष के पहले दिन जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिला पदाधिकारी साहिला के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रमुख गंगा घाटों, पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई।
सदर एसडीओ अविनाश कुमार एवं डीएसपी गौरव पांडेय द्वारा अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिले के प्रमुख गंगा घाटों एवं पिकनिक स्थलों पर भ्रमणशील गश्ती (पेट्रोलिंग) की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को सतर्क रहकर विधि-व्यवस्था संधारण के निर्देश दिए।
सभी प्रमुख घाटों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनातीकीगई थी। असामाजिक तत्वों एवं शराब के अवैध सेवन पर कड़ी निगरानी, तेज गति, स्टंट एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, छेड़छाड़, हुड़दंग एवं शांति भंग करने वालों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई, सीसीटीवी एवं मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही थी। आपात स्थिति से निपटने हेतु त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) की व्यवस्था की गई थी।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष का उत्सव शालीनता, संयम एवं कानून के दायरे में मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें। बक्सर प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि जिले में नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।





