बार संघ द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह का विदाई सह सम्मान समारोह
बार और बेंच के मधुर संबंधों के कारण न्यायिक कार्य सुचारू और सकारात्मक वातावरण में संपन्न होते रहे : हर्षित सिंह


न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह का सोमवार को बार भवन सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे अधिवक्ताओं ने जिला जज के प्रति अपने सम्मान और आत्मीयता को अभिव्यक्त किया। विदाई समारोह का शुभारम्भ संघ के महासचिव विन्देश्वर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और मंच संचालन अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। संघ ने माल्यार्पण कर बुके, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। अधिवक्ताओं के प्यार एवं स्नेह से अभिभूत जिला जज भावुक हो गए। सचिव विन्देश्वर पांडेय ने कहा कि जिले के अधिवक्ता आपको विकास पुरुष के रूप में सदैव स्मरण करता रहेगा।
न्यायाधीश हर्षित सिंह का इसी पद पर वैशाली में स्थानांतरण हो गया। विदाई समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं का प्यार व स्नेह देखकर जिला जज इस कदर भावुक हो गए उन्होंने कहा कि बार और बेंच के मधुर संबंधों के कारण न्यायिक कार्य सुचारू और सकारात्मक वातावरण में संपन्न होते रहे। अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायी और अविस्मरणीय है। न्यायाधीश के प्रयास से पुरानी कचहरी के पास जाम की समस्या का निदान किया। कोर्ट की चारदीवारी देकर रोड को चौड़ा करवाया। उनके कार्यकाल में बहुत से सराहनीय कार्य किये गए। सभी अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि जिला जज की कार्यशैली व व्यवहार सभी के लिए अनुकरणीय है। यह हम सभी के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। व्यक्ति अपने सद्कर्मों से महान बनता है। जिला जज न्याय देने के लिए एक देवता के रूप में तो स्मरणीय हैं। इन्होंने अल्पकाल में अधिवक्ताओं के उत्थान के लिए बहुत कार्य किया है जिला जज को विकास पुरुष के रूप में सदैव याद करते रहेंगे।
कार्यक्रम न्यायाधीशगण, मनोज कुमार, मनीष कुमार शुक्ला, सुमित श्रीवास्तव, देवराज, संजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार, कमल कुमार, अधिवक्ता राजेन्द्र दुबे, केदार तिवारी, सरोज उपाध्याय, कमोद सिंह, नंद गोपाल, गणपति मंडल, रामनाथ ठाकुर, कृपाशंकर राय, प्रभुनाथ सिंह, आरती राय, रानी तिवारी, संजय राय, कंचन कुमारी एवं अन्य न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।





