बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर अभाविप ने मनाया दीपोत्सव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे दीपोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता और संचालन विराज सिंह नें किया।








कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय नें कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस को अभाविप सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर मनाती है और डॉ. बी. आर. अंबेडकर को समानता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। इसलिए डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में निबंध लिखते समय उनके अनुभवों और जीवन पर आधारित सभी स्रोतों से सामग्री को शामिल करना आवश्यक है। वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनिष सिंह नें कहा कि सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के बावजूद, अंबेडकर को समाज के हाशिये से उठकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहने की विरासत मिली है। बाबा साहब ने एक अग्रणी संविधान का मसौदा तैयार करके सामाजिक न्याय और समानता की अपनी गहन समझ का उदाहरण दिया।



नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि बाबासाहब ने जीवनभर छूआछूत का विरोध किया और दलित समाज के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए सरहानीय कार्य भी किए।वही अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रियांशु शुभम ने किया। मौके पर हिमांशु कश्यप, राहुल कुमार, अमरेंद्र मिश्र, आदित्य सिंह, नीतीश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।

