बबन ओझा की 17वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को गड़हियाँ में कांग्रेस नेता एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ. सत्येंद्र ओझा के पिता, स्वर्गीय बबन ओझा जी की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्कृति महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ उमाशंकर पांडये ने की, जबकि संचालन डॉ. सतेंद्र ओझा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बबन ओझा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर की गई।
सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित साथियों एवं वक्ताओं ने स्वर्गीय बबन ओझा जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि बबन ओझा जी समाज के एक अत्यंत सरल, मिलनसार और सम्मान प्रिय व्यक्ति थे। वे गांव में सभी के सुख-दुःख में सहभागी रहते थे और सदैव लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। एक कर्मठ किसान होने के साथ-साथ वे सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे के प्रतीक थे। श्रद्धांजलि सभा में बाबूगंज इंग्लिश पंचायत के मुखिया सतेंद्र यादव,गड़हिया के वार्ड सदस्य अमर ओझा, ऋषिकेश ओझा,मनोज उपाध्याय, सरपँच विकाश यादव, बबलू राज,रामकुमार पांडेय,रमेश कुमार, सुमन तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार, जितेन्द्र मिश्रा, वार्ड पार्षद, सन्तोष उपाध्याय, रितेश पांडेय, दीपक सिंह,कृष्ण कांत दुबे ,बड़क बाबा सहित कई गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी ने स्वर्गीय बबन ओझा जी के बताए मार्ग पर चलने और उनके सामाजिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सतेंद्र ओझा ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके पिता के आदर्श ही उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं।





