अविनाश पांडेय दूसरी बार बने अभाविप के जिला संयोजक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के दक्षिण बिहार प्रांत का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग सासाराम में सम्पन्न हुआ, जहां बक्सर जिले के लिए संगठनात्मक जिम्मेदारियों का पुनः वितरण किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में अविनाश पांडेय को एक बार फिर बक्सर जिला संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रति उनके समर्पण और निरंतर सक्रियता का प्रमाण मानी जा रही है।






नवनियुक्त जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने अपने वक्तव्य में संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ABVP ने मुझ पर दोबारा जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। आने वाले समय में जिले में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विविध शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों को गति प्रदान की जाएगी।

इसके साथ ही संगठन में अन्य प्रमुख जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं:
* प्रियांशु शुभम को जिला सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र हित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।
* अंशिका सिंह को विभाग छात्रा संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
* डाॅ. भरत चौबे को भोजपुर विभाग प्रमुख बनाया गया।
* डाॅ. रवि प्रभात को जिला प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।
* आदित्य गुप्ता को सोशल मीडिया प्रांत टोली सदस्य के रूप में कार्यभार मिला है।
इस अवसर पर नवनियुक्त दायित्वधारियों को संगठन के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं। जिसमे खेलो भारत प्रांत सह संयोजक अनिश तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह एवं विराज सिंह, नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राहुल कुमार, नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता सदानंद पांडेय, विवेक पांडेय, हिमांशु कश्यप, राहुल वर्मा, नंदन कुमार, अनिकेत कुमार, रतन कुमार, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।
अभ्यास वर्ग के माध्यम से संगठन ने यह स्पष्ट किया कि छात्रहित, शिक्षा में गुणवत्ता और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। नए दायित्वधारियों की नियुक्ति से बक्सर जिले में ABVP की गतिविधियों को और अधिक मजबूती मिलने की संभावना है।

