ऑडिटोरियम निर्माण हेतु नगर क्षेत्र अंतर्गत खाली भूखंडो का डीएम ने किया निरीक्षण
किला मैदान के उत्तरी हिस्सा, बीएसएनएल कार्यालय के पीछे एवं कला भवन के समीप खाली भूखंडो का निरीक्षण कर सीओ को दिए आवश्यक निर्देश
न्यूज़ विज़न। बक्सर
खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु खेलो इंडिया के अंतर्गत अवसंरचना, ऑडिटोरियम निर्माण के लिए भूमि चयन हेतु रविवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगहों पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम सर्वप्रथम किला मैदान एवं परिषद के बीच खाली जमीन जहां नगर परिषद द्वारा कूड़ा डंप किया गया है अवस्थित अनाबाद सर्वसाधारण भूमि के संबंध में नजरी नक्शा बना कर यथाशीघ्र प्रस्ताव समर्पित करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने हेतु अंचलाधिकारी बक्सर प्रशांत शांडिल्य को निर्देश दिया गया। तत्पश्चात बीएसएनएल कार्यालय के पीछे खली पड़े भूभाग का भी डीएम ने निरीक्षण किया एवं खाली पड़े भूमि का नक्शा एवं लम्बाई चौड़ाई का मुआयना किये। उसके बाद कला भवन के समीप पहुंचे एवं उपस्थित उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत इंडोर कोर्ट की मरम्मति हेतु अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इंडोर कोर्ट के पास अवस्थित भूमि से अतिक्रमण को हटाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया।
वही डीएम ने कहा कि बक्सर के युवाओं में खेल के प्रति काफ़ी रुझान है ऐसे मैं उनको बेहतर सुविधा मुहैया करने के लिए खेल विभाग एवं जिला प्रशासन प्रयासरत है। निरीक्षण के क्रम में उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
वीडियो देखें :