ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में नई पहल, चिड़िया मेकअप गैलरी का भव्य उद्घाटन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के चुरामनपुर गांव में सोमवार को महिलाओं के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पंख देने वाला एक अनोखा कदम उठाया गया। चिड़िया मेकअप गैलरी नामक भव्य ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्षा कमरुन निशा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ओम जी यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नियम तुल्ला फरीदी, गीतकार-संगीतकार गुड्डू आज़ाद, ब्यूटीशियन चारु सिन्हा, एम.डी. डॉ. पुनीत अखौरी, चुरामनपुर पंचायत मुखिया धनजी पांडेय, सरपंच रामानंद राय, डॉ. एस.एन. सिंह, जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आफताब आलम इदरीसी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।






पार्लर की ब्यूटीशियन चारु सिन्हा और एमडी डॉ. पुनीत अखौरी ने बताया कि यह संस्थान न केवल महिलाओं को कम खर्च में उच्च स्तरीय सौंदर्य सेवाएं जैसे दुल्हन मेकअप, फेशियल, थ्रेडिंग, ब्लीच, हेयर कटिंग, पॉलिशिंग, मैनीक्योर, पेडीक्योर और मेहंदी प्रदान करेगा, बल्कि ग्रामीण बेटियों के आत्मनिर्भर बनने के मार्ग को भी प्रशस्त करेगा। उन्होंने बताया कि यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान भी है, जहां बेटियों को सौंदर्यकला का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य गांव की बेटियों को स्वरोजगार के लिए तैयार करना और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है। खासकर असहाय और गरीब बेटियों को विशेष सहयोग देकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत किया जाएगा।

अध्यक्षा कमरून निशा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, आज गांव की बेटियों के लिए यह संस्थान एक नई उम्मीद और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग बनेगा। जब बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी तो न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा समाज सशक्त होगा। ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में यह गैलरी एक मिसाल पेश कर रही है। चिड़िया मेकअप गैलरी के रूप में अब चुरामनपुर में बेटियों के सपनों को पंख मिलेंगे और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा।

