राजपुर में एटीएम लूट की कोशिश नाकाम, मुंबई हेड ऑफिस से अलर्ट के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस मुख्य पथ स्थित ग्रामीण बैंक के पास लगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम बूथ को अज्ञात चोरों के गिरोह ने लूटने का प्रयास किया। देर रात हुई इस घटना में लाखों रुपए की नकदी चोरी होने से बाल-बाल बच गई।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात लगभग 1:50 बजे अज्ञात चोरों का एक गिरोह दो स्कॉर्पियो पर सवार होकर एटीएम बूथ के पास पहुंचा। बूथ को प्लास्टिक की तिरपाल से ढककर वे भीतर घुस गए और गैस कटर एवं अन्य उपकरणों की मदद से एटीएम मशीन को काटने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान मुंबई स्थित बैंक के हेड ऑफिस में अलार्म बज उठा। हेड ऑफिस की ओर से तत्काल राजपुर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती वाहन लाल बत्ती जलाते हुए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही चोरों का गिरोह अपने सभी औजार वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए चौसा की ओर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से गैस कटर, सिलेंडर एवं अन्य उपकरण बरामद किए हैं। इस दौरान एटीएम बूथ का डोर लॉक टूटा पाया गया, लेकिन मशीन से नकदी चोरी नहीं हो पाई।




जांच में जुटी पुलिस और एसएफएल टीम
घटना का पूरा वीडियो एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने लगभग आधा दर्जन अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चोरों के दो स्कॉर्पियो वाहनों से आने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर पहुंची एसएफएल (साइंटिफिक फॉरेंसिक लैब) की टीम ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसडीपीओ गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया था। जैसे ही डोर लॉक टूटा, मुंबई हेड ऑफिस से अलर्ट मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। अपराधियों ने पुलिस को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफलता पाई। मामले की गहन जांच जारी है।
पहले भी हो चुके हैं प्रयास
गौरतलब है कि इसी एटीएम बूथ को पहले भी दो बार लूटने का प्रयास किया जा चुका है। एटीएम बूथ ग्रामीण बैंक की इमारत के नीचे एक निजी भवन में स्थित है, और रात के समय वहां कोई गार्ड तैनात नहीं रहता। यही वजह है कि अपराधी लगातार इस एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है। ग्रामीण और बैंक ग्राहक लगातार एटीएम बूथ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि बूथ पर नियमित गार्ड की तैनाती होती, तो अपराधियों को इस तरह की कोशिश करने का मौका ही नहीं मिलता।

