OTHERS

बक्सर में गूंजा सेना का शौर्य, पूर्व सैनिकों की एकजुटता बनी प्रेरणा

78वां भारतीय सेना दिवस ऐतिहासिक उल्लास, गौरव और कृतज्ञता के साथ मनाया गया

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ, जिला बक्सर के प्रांगण में 16 जनवरी को 78वां भारतीय सेना दिवस पूरे ऐतिहासिक उल्लास, राष्ट्रभक्ति और गौरव के वातावरण में मनाया गया। यह भव्य समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि देश की सीमाओं के सजग प्रहरी रहे सैनिकों, शहीदों और उनके परिजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का सशक्त मंच बना।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि “देश की सुरक्षा और एकता के लिए सैनिकों का योगदान अमूल्य है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही  जिसमे रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर सिंह, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीश चंद्र पांडे, भोजपुर (आरा) से कर्नल राणा प्रताप सिंह, बलिया से राजकुमार सिंह, गहमर से कैप्टन धनंजय सिंह, डुमरांव अनुमंडल से सूबेदार मेजर (सेना मेडल विजेता) हरिशंकर सिंह, बक्सर सदर अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार मेजर जितेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कैबिनेट से पेंशन डायरेक्टर राज बलि सिंह एवं सचिव मिथलेश सिंह, पटना हेडक्वार्टर से कैप्टन अश्विनी कुमार, सूबेदार आर.एन. उपाध्याय और आर.एन. सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह ने कहा कि सेना दिवस हमारे संकल्पों को दोहराने का दिन है। बक्सर की पावन धरती पर पूर्व सैनिकों की एकजुटता और ASG आई हॉस्पिटल जैसे संस्थानों का सहयोग हमारे हौसलों को नई ऊर्जा देता है। वहीं कर्नल राणा प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में सैनिकों का योगदान अतुलनीय है और समाज के प्रत्येक वर्ग को सैनिकों के सम्मान के लिए आगे आना चाहिए। कैप्टन सतीश चंद्र पांडे ने भरोसा दिलाया कि जिला सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। समारोह के दौरान वीर नारियों को भावपूर्ण सम्मान प्रदान किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया। साथ ही सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। ASG आई हॉस्पिटल (Eye Hospital) द्वारा नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सहयोग के लिए विशेष रूप से सराहना की गई।

NCC कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ओजस्वी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। समारोह का समापन सामूहिक प्रीतिभोज के साथ हुआ, जिसमें पूर्व सैनिकों, अतिथियों और नागरिकों ने एक साथ बैठकर भोजन कर एकता और भाईचारे का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। अंत में जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। यह समारोह न केवल सेना दिवस का उत्सव था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए देशभक्ति, त्याग और सम्मान का जीवंत संदेश भी बनकर उभरा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button