सेना जवान विनोद केसरी का शहर में निकला शव यात्रा, नम आँखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि
चरित्रवन मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र सुर्यांशु ने दी मुखाग्नि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शनिवार को जिले के जवान विनोद केसरी का निधन होने के बाद सोमवार को दानापुर कैंट से उनके पार्थिव शरीर को लेकर सेना के अधिकारियों व जवानों ने बक्सर करीब दस बजे पहुंचे जिन्हे सर्वप्रथम किला मैदान में उन्हें युवा नेता रामजी सिंह द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी। जिसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में युवा किला मैदान से नया बाजार उनके आवास पहुंचा। जहां परिजनों ने अपने विनोद के पार्थिव शरीर को देख चीख चीत्कार मच गया।








ज्ञात हो की जिले के हकीमपुर गांव के स्व. त्रिलोकी प्रसाद केसरी जिनका अस्थायी निवास नया बाजार प्रखंड कार्यालय के सामने है। उनके द्वितीय पुत्र विनोद कुमार केशरी भारतीय सेना में कश्मीर में कार्यरत थे जिनका ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। छोटे भाई एलआईसी अभिकर्ता दिव्यांग प्रमोद केसरी ने बताया कि कश्मीर में तैनात थे जिनका अचानक तबियत खराब होने की सूचना मिली जिसके पश्चात उन्हें कश्मीर के सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन देर शाम उनके निधन की सूचना प्राप्त हुआ जिसके बाद हमलोगों का पूरा परिवार स्तब्ध है। उन्होंने बताया कि विनोद केसरी को दो पुत्र है। प्रमोद ने बताया कि हम चार भाइयों में सबसे बड़े थे बिनोद वही हमसे दो छोटे भाई ललित कुमार श्रीनगर एवं अमरनाथ केसरी श्रीगंगानगर में आर्मी में कार्यरत है। आज हमारा पूरा परिवार इस घटना के बाद स्तब्ध है। उन्होंने बताया की चरित्रवन स्थित शमशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ सेना के अधिकारियों और जवानों द्वारा सलामी दी गयी। वही उनके बड़े पुत्र 12 वर्षीय सूर्यांश केसरी ने मुखाग्नि दी मौके पर छोटे पुत्र मयंक भी मौजूद रहे।



सोमवार को किला मैदान से श्र्द्धांजलि सभा के पश्चात सेना जवान विनोद केशरी का शव यात्रा निकला जिसमे नया बाजार समेत शहर और जिलेभर के सैकड़ों लोग शामिल हुए और विनोद केसरी अमर रहे का नारा लगा रहे थे। शव यात्रा के दौरान आंबेडकर चौक पर जिला दिव्यांग संघ द्वारा फूलमाला अर्पित किया गया वही बाजार समिति रोड में आदित्य सर एवं पी के सर द्वारा माल्यार्पण किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी। महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रवि राज ने शव यात्रा में शामिल होकर विनोद केसरी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
वीडियो देखें :

