उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का हुआ समापन
36 घंटे निर्जला रह सूर्य का उपासना के पश्चात व्रतियों ने किया पारण, घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोकआस्था-सूर्याेपासना का चार दिवसीय महापर्व बक्सर नगर सहित संपूर्ण जिले में शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हो गया। छठ महापर्व को लेकर संपूर्ण शहर भक्ति के माहौल में डूबा रहा। शहर में चारों ओर छठ मैया के गीतों की धुन सुनाई देती रही। शहर के गंगा नदी के तट पर रामरेखा घाट, नाथ घाट समेत अन्य सभी घाटों पर मनोरम दृश्य देखने को मिला। जहां लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।
लोक आस्था के महापर्व छठ का जिले में देखने को मिला। शुक्रवार को महापर्व के चौथे दिन उदयीमान सूर्य को छठ व्रती नदी, तालाब एवं गंगा घाटों पर उगते सूर्य की उपासना करते हुए अर्घ्य देकर व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ेंगे। वही शहर के गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला।
गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात श्रद्धालु घाट से अपने अपने घरों वही शुक्रवार को अहले सुबह 3 बजे से ही उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पुरुष एवं युवा घरों से दउरा, ईख लेकर निकले वही महिलाये हाथों में कलश और जलता दिया लेकर गंगा घाट को निकल पड़ी थी। पांच बजते बजते गंगा घाट पूरी तरह भर गया और कुछ देर बाद व्रती गंगा में उतर भगवन भास्कर को निकलने का इन्तजार करने लगीं। जैसे ही लालिमा नजर आयी महिलाये भगवान सूर्य को अर्घ्य देना आरम्भ कर दी। अर्घ्य देने का सिलसिला लगभग एक घंटे तक चलता रहा।
सूर्य को अर्घ्य के बाद व्रतियों ने परं किया वही घाटों पर प्रसाद वितरण का भी सिलसिला आरम्भ हो गया और श्रद्धालु अपने अपने घरों को लौटने लगे। इस दौरान जगह जगह कैम्प लगाकर चाय, पानी का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान सड़कों पर आस्था का सैलाब दिखा।
वीडियो देखें :